– तैयारियों के लिये बनीं समितियां
– डॉ. दरबारी व आर.के.सिंह का हुआ सम्मान

यूपी – गाजियाबाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुराछात्र संघ (अउआ) के 5 अक्टूबर को गाजियाबाद में होने वाले रजत जयंती को भव्य रूप देने के लिये देर शाम कार्यकारिणी की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस मौके पर अउआ की महासचिव डॉ. शिखा दरबारी को लंदन में मिले पुरस्कार और उपाध्यक्ष व जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह को आईएएस के लिये मिले प्रमोशन पर सम्मानित भी किया गया।
अउआ अध्यक्ष पूर्व आईएएस एस.के.सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में डॉ. शिखा दरबारी, राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, रिटा. पीसीएस जितेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष डीसी श्रीवास्तव, विश्वविद्यालय के पूर्व सब रजिस्टार वीके सिंह, सहसचिव आलोक सिन्हा, मीडिया प्रभारी अजय औदीच्य, वरिष्ठ सदस्य डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी, हरिओम श्रीवास्तव, हरिदयाल यादव, गौरव वार्ष्णेय, गौरव ए. चंद्रा, प्रो. अमित कुमार जायसवाल व आलोक मिश्रा ने हिस्सा लिया। बैठक में अउआ के रजत जयंती समारोह की तैयारियों के लिये अलग-अलग समितियां बनाने और उन्हें जिम्मेदारियां सौंपने का निर्णय लिया गया।
कार्यकारिणी सदस्यों ने रजत जयंती समारोह में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षाप्राप्त कुछ उन शख्सियतों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया, जिन्होंने देश और दुनिया में अपने कार्यों से विशेष जगह बनाई है। इस समारोह में शिक्षा, न्याय, पत्रकारिता, कला, विज्ञान, गणित, भाषा और प्रशासकीय क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली उन विभूतियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया, जिन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है। समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू होगा और मूर्धन्य विद्वानों के सम्बोधन के साथ समाप्त होगा। तैयारियों की समीक्षा के लिये अउआ की अगली बैठक अगस्त में होगी।