Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
Screenshot_20250815_073345_OneDrive
PlayPause
previous arrow
next arrow

नए बस अड्डे से डासना मसूरी तक हो मेट्रो का विस्तार : सुनील गोयल

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन डी ब्लॉक गोविंदपुरम ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से मेट्रो विस्तार डासना मसूरी तक करने की मांग की है।
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन डी ब्लॉक गोविंदपुरम के सचिव सुनील गोयल ने कहा विगत वर्षो में जब मेट्रो का विस्तार दिलशाद गार्डन से नए बस अड्डा तक स्वीकृत किया गया था तब इसको डासना मसूरी तक बढ़ाने की योजना पर विचार किया गया था।लेकिन गंभीरता से विचार करने के उपरांत सिर्फ बजट को मध्य नजर में रखते हुए इसे आगे टाल दिया गया था, और इसे अगली योजना में शामिल करने का आश्वासन  जनता को दिया गया।
उन्होंने कहा नए बस अड्डे से मसूरी तक के इस मुख्य मार्ग पर गाजियाबाद की तमाम पोश कॉलोनियां, केन्द्रीय, सरकारी एवं गैर सरकारी महत्वपूर्ण संस्थान जैसे ठाकुरद्वारा कॉलोनी, मुकंद नगर, चंद्र पूरी, रिछपाल पूरी, नवयुग मार्केट, मालीवाड़ा, पुराना बस अड्डा, लोहिया नगर, पटेल नगर, नेहरू नगर, नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, जिला न्यायालय, राजनगर, संजय नगर, कविनगर, शास्त्री नगर, कमला नेहरू नगर, हापुड़ रोड़ पर स्तिथ केन्द्रीय सरकार के कार्यालय 1व 2, केंद्रीय अन्वेषण संस्थान (सी बी आई), सी पी डब्लू डी प्रशिक्षण कार्यालय, गोविंदपुरम अनाज मंडी, जिले की पुलिस लाइन, स्वर्णजयंती पुरम, मधुबन बापूधाम, इंदरगढ़ी,डासना, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे, ईटर्न पेरिफिक एक्सप्रेस वे तथा अंत में मसूरी पड़ता हैं। ज्ञात रहे कि इन सब जगहों से रोजाना हजारों यात्री, व्यापारी व नौकरी वाले आते व जाते है बारंबार होने वाले चुनावों की प्रक्रिया या कोई अन्य किसी प्रकार के सम्मेलन के आयोजन को भी सामानत्य कमला नेहरू नगर का परिसर एवं गोविंदपुरम स्थित मंडी परिसर भी इसी मार्ग पर मौजूद है। इस मार्ग पर मेट्रो विस्तार से गाजियाबाद की लगभग आधी से ज्यादा आबादी लाभान्वित तो होगी ही साथ में जिले को जाममुक्त व स्मार्ट बनानें में भी योगदान दे सकते हैं।