
यूपी – गाजियाबाद रोटरी क्लब गाजियाबाद विकास के सदस्यों के द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिये हाई टेक इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग & टेक्नोलॉजी के प्रांगण मे वृक्षारोपण किया गया। सदस्यों के द्वारा विशेष रूप से आंवला के 100 पेड़ लगाये गये। इसके अतिरिक्त छायादार फूल वाले पेड़ भी लगाये गए। कुल 220 पेड़ लगाए।

संस्था के चेयरमैन रोटेरियन आनन्द प्रकाश द्वारा उनके द्वारा लगाए गए पेड़ों की सुरक्षा और देखभाल की पूरी ज़िम्मेदारी क्लब की ओर से ली गयी। मुख्य अतिथि रोटेरियन महेन्द्र सिंह द्वारा वृक्षारोपण किया गया और पर्यावरण की रक्षा के लिये क्लब को बधाई दी।

रोटरी अध्यक्ष कैलाश गोयल, क्लब सचिव कैलाश चन्द मंगला, क्लब कोषाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, नीरज गुप्ता, अनिल गर्ग, राम अवतार जिन्दल, कुलदीप कहोली, दिनेश गर्ग, विनीत माहेश्वरी, कल्पना मंगला, निर्मल गोयल, शिखा माहेश्वरी, दया गोयल, कमलेश गर्ग, अर्चना गुप्ता ने भी पौधारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन संजय अग्रवाल द्वारा किया गया।