
यूपी – गाजियाबाद इलेक्ट्रिकल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का उत्पादन करने वाली कंपनी समरकूल और थर्मोकूल ने अपनी वार्षिक व्यवसायिक मिटिंग में दर्जनों उत्पादों की लॉन्चिंग वैशाली के सरोवर पोर्टिको होटल में कंपनी के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता एवं डायरेक्टर राजीव गुप्ता के द्वारा की गई।

शुक्रवार को समरकूल, थर्मोकूल के सैकड़ों सैल्स चैनल पार्टनर्स की उपस्थिति में गुप्ता ब्रदर्स के द्वारा गणेश वंदना करते हुए दीप प्रज्ज्वलित करके इस मिटिंग का शुभारंभ किया। तथा व्यवसायिक सेल्स हैड श्रीराम सहगल के द्वारा कंपनी की योजना और स्कीम से सभी चैनल पार्टनर्स को अवगत कराया गया।

इस दौरान संजीव कुमार गुप्ता ने मिटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सभी प्रोडक्टस वैल्यू फॉर मनी के साथ साथ बहतरीन तथा तत्काल आफ्टर सेल्स सर्विस के लिए जाने जाते हैं। तथा हमारे ग्रुप के दोनों ब्रांड अब देश के हर कोने में उपभोक्ताओं की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। तथा बहुत जल्द ही हम अपनी बास्केट में कंपनी के दो प्रमुख उत्पादन एयर कंडीशन और रेफ्रिजरेटर को भी शामिल करने के बहुत करीब है। इसके बाद कंपनी के दर्जनों प्रोडक्ट्स की लांचिंग करते हुए, सभी सेल्स चैनल पार्टनर्स को उनसे अवगत कराया गया। तथा सेल्स में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे सदस्यों को प्रतीक चिह्न भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता, डायरेक्टर राजीव गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, तनुज गुप्ता, तुषार गुप्ता, श्रीराम सहगल, रोहित गोयल, बी पी अग्रवाल, पंकज नोटियाल, अजय माथुर, अभिषेक सहित देश भर से आये अनेकों सेल्स पार्टनर्स उपस्थित रहे।