यूपी – गाजियाबाद परमार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष वीके अग्रवाल एवं विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान के तत्वाधान में राजनगर एक्सटेंशन पहुंच कर किया तुलसी अग्रवाल, वृंदा अग्रवाल का सम्मान।
परमार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष वीके अग्रवाल ने बताया कि वीवीआइपी सोसाइटी में रहने वाली वृंदा अग्रवाल ने सीए फाउंडेशन में आल इंडिया फस्ट रैंक हासिल कर गाजियाबाद ही नहीं प्रदेश का नाम भी रोशन कर दिया है। यह उनका पहला प्रयास था। आईसीएआई सिलेबस के आधार पर उन्होंने तैयारी कर 90.5% अंकों के साथ सफलता हासिल की है साथ ही वृंदा की बड़ी बहन तुलसी अग्रवाल ने भी गाजियाबाद में पहला स्थान हासिल किया है। तुलसी अग्रवाल वृंदा की बडी बहन है तुलसी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 600 में से 400 अंक हासिल कर गाजियाबाद में पहला स्थान हासिल किया है इस कामयाबी मे वृंदा के माता पिता का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर वृंदा के पिता नितिन कुमार एवं माता रुचि अग्रवाल का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर पंडित आरसी शर्मा, प्रशांत सरेया, अरविंद गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, शिवकुमार शर्मा मौजूद रहे।