यूपी – गाजियाबाद बहुजन समाज पार्टी द्वारा विधानसभा मोदीनगर में सेक्टर समीक्षा एवं बूथ कमेटी का गठन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य प्रभारी मेरठ मण्डल आगरा मण्डल सहारनपुर मण्डल सूरज सिंह उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सूरज सिंह ने सभी कार्यकर्तायो से एकजुट होकर 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा सभी को एक जुट होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से बसपा की सरकार बनाने के लिए जुट जाना है।
इस अवसर पर मेरठ मण्डल प्रभारी मनोज जाटव दूसरे मण्डल प्रभारी मेघानन्द जाटव जिला अध्यक्ष बसपा गाजियाबाद नरेन्द्र मोहित एडवोकेट उपाध्यक्ष मुन्नवर हसन पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. बबली गुर्जर जिला महासचिव लेखराज समस्त जिला टीम बसपा गाजियाबाद एवं विधानसभा सभा मोदीनगर से विधानसभा प्रभारी दीवान चन्द चुडियाला इनसाफ अली विधानसभा अध्यक्ष आलोक भारती विधानसभा महासचिव वीरसिंह उर्फ नीटू चौधरी डा. के पी सिंह राजकुमार कुमार सैन हरपाल प्रधान मोहन प्रधान मनीराम विराना जोगिंदर जाटव सेक्टर अध्यक्ष डा. भूषण विजयपाल सिंह सलीम खान होशियार सिंह इन्द्रापुरी रोहित जाटव प्रवीण प्रजापति मास्टर राजू तिबड़ा नेपाल सिंह सोनू जाटव एवं महिलायो में पूनम उपाध्याय कविता चौधरी चन्दावती एवं बहुजन समाज पार्टी के सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।