
आज के दौर में शिक्षित होना जरूरी है : जेपी कश्यप
यूपी – गाजियाबाद ग्राम सोेदा चमेली देवी इंटर कॉलेज मोदीनगर में कश्यप समाज संगठन द्वारा छात्र-छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया और अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए समाजसेवी जेपी कश्यप ने बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाया अपने संबोधन में बोलते हैं उन्होंने केबीसी के एक संस्मरण का जिक्र किया जो अक्षर निम्न प्रकार है कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में एक प्रतियोगी से एक सवाल पूछा गया कि महात्मा गांधी जी ने किस नाटक को देखकर जिंदगी में सत्य पर चलने का संकल्प लिया था। जिसमें में एक ऑप्शन हरिशचंद भी था परंतु प्रतियोगी दिए गए 4 ऑप्शंस में से किसी के बारे में कुछ भी नहीं जानता था इसलिए फिफ्टी फिफ्टी ऑप्शन भी नहीं लिया और सवाल को फिलिप करा (बदलवा) दिया। उसके बाद एक प्रश्न जैसे ही उनसे पूछा कि 2019 के क्रिकेट के विश्व कप के फाइनल में मैन ऑफ द मैच कौन था सवाल के तुरंत बाद 2 सेकंड में ही उन्होंने मैन ऑफ द मैच बेन स्टोक्स का नाम बता दीया।पता नहीं इसमें दोष शिक्षा पद्धति का है या परिवारिक रिश्तो में जो आज कमी देखने को मिल रही है उसका है। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए एमएलसी सुरेश कश्यप ने शिक्षा के महत्व पर विस्तार से बच्चों को समझाया की तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया, बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश कश्यप पूर्व एमएलसी जेपी कश्यप सुखबीर कश्यप भूपेंद्र कश्यप महिपाल कश्यप संजीव कश्यप नागेंद्र कश्यप मनजीत कश्यप बिजेंदर कश्यप प्रधान चंद्र बोस कश्यप रामकुमार कश्यप राकेश कश्यप राजेश कश्यप ओम प्रकाश कश्यप कृष्णागोपाल पंकज कश्यप नंदकिशोर कश्यप सीनियर अधिवक्ता अनिल कश्यप सीनियर अधिवक्ता अंशु सीनियर अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमित गोयल रविंद्र कश्यप समाजसेवी मुकेश कश्यप नेता बिजेंद्र कश्यप मौजूद रहे।