
यूपी – गाजियाबाद राजनगर एक्सटेंशन भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का भव्य आयोजन इस्कॉन टेंपल द्वारा राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में किया गया। इस पावन अवसर पर गाजियाबाद विकास मंच सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

गाजियाबाद विकास मंच के संयोजक अभिषेक शर्मा व उनकी पूरी टीम एवं वरिष्ठ समाजसेवी निखिल त्यागी व उनकी टीम ने प्रसाद वितरण, यात्रा प्रचार-प्रसार और जन-जागरण जैसे विभिन्न कार्यों में उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमन् दामोदर लीला प्रभु (वरिष्ठ भक्त, इस्कॉन) ने इस्कॉन के कुमाऊं एवं उत्तराखंड के ज़ोनल सुपरवाइज़र आदि करता प्रभु का स्मृति चिन्ह, पुष्प माला और फूलों से भव्य स्वागत किया। उनकी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।
महोत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भगवान की झांकियों का मनोहारी प्रस्तुतीकरण किया। इस्कॉन के ब्रह्मचारियों द्वारा संकीर्तन पर किया गया नृत्य तथा आधुनिक रॉक बैंड के साथ कीर्तन ने भक्तों को भावविभोर कर दिया।
यह रथ यात्रा स्थानीय शिव मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे राजनगर एक्सटेंशन में भ्रमण करते हुए पुनः वहीं संपन्न हुई। हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और भक्ति संगीत पर नृत्य कर भगवान के प्रति प्रेम व्यक्त किया।
इस आयोजन का उद्देश्य था समाज के विभिन्न वर्गों के बीच प्रेम, एकता और भगवान के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना। इस्कॉन का सदैव प्रयास रहा है कि श्रीकृष्ण और श्रीजगन्नाथ जी की लीलाओं और उपदेशों को जन-जन तक पहुँचाया जाए।
इस भव्य महोत्सव में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुनील शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हीरा स्वीट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर पारस शर्मा की विशिष्ट उपस्थिति रही साथ ही बिसौली (बरेली, उत्तर प्रदेश) से आए भक्तों ने भी अपनी भक्ति, कीर्तन और नृत्य से पूरे वातावरण को आध्यात्मिकता से सराबोर कर दिया। यह रथ यात्रा प्रेम, भक्ति और सामाजिक समरसता का जीवंत उदाहरण बनी, जिसमें हर आयु वर्ग, हर पृष्ठभूमि के लोगों ने सच्चे मन से सहभागिता निभाई।