
यूपी – गाजियाबाद 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाह्न पर देशभर में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इसी क्रम में गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सह प्रभारी (नीति एवं शोध विभाग) राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक संदेश दिया। प्रधानमंत्री जी द्वारा तय किए गए 35 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य में सहयोग करते हुए, सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह से पौधारोपण किया और भविष्य में उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया।
कार्यक्रम में कुल 100 से अधिक पौधे लगाए गए जिसमें नीम, पीपल, आम, अर्जुन एवं अन्य औषधीय व छायादार वृक्ष शामिल रहे। यह आयोजन “एक पेड़ मां के नाम” जैसे भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश के साथ किया गया, जिससे लोगों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना और अधिक जागृत हो सके।
राजेश गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि “वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। पर्यावरण संतुलन, स्वच्छ वायु और आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य हेतु हम सभी का कर्तव्य है कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और उनका संरक्षण करें।