
यूपी – गाजियाबाद इंदिरापुरम विंडसर क्लब वैभव खंड में इंदिरापुरम ब्राह्मण सभा द्वारा यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षा-2025 में चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। चेहरे पर खुशी और आंखों में आत्मविश्वास से लबरेज मेधावियों का नाम पुकारते ही सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
वर्ष-2025 के बोर्ड परीक्षाओं के मेधावियों के सम्मान समारोह में मेधावियों से कहा गया कि ये तो शुरुआत है, मेहनत और लगन से हर मंजिल आसान हो जाती है। कार्यक्रम में करीब 26 मेधावियों को सम्मानित किया गया।
विंडसर क्लब वैभव खंड इंदिरापुरम में कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। 10वीं और 12वीं में सर्वोच्च उत्कृष्ट अंक पाने वाले विद्यार्थियों को आमंत्रित कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। मुख्य अतिथियों ने जैसे ही मेधावियों को स्मृति चिह्न भेंट करना शुरू किया, पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने उपस्थित मेधावी छात्र-छात्राओं, अभिभावक एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही नहीं हर क्षेत्र में ऊंची रखें मेरिट, उन्होंने स्वास्थ्य के साथ खेलकूद पर भी ध्यान रखते हुए संगति के महत्व को बताते हुए कहा कि पढ़ने में औसत बच्चे भी अच्छी संगति में रहकर सफल हो जाते हैं। मेरिट सिर्फ शिक्षा में ही नहीं हर क्षेत्र में होनी चाहिए। जहां जाएं अपना सर्वश्रेष्ठ दें। अपनी प्रतिभा और क्षमता को विकसित करने की जिम्मेदारी आपकी खुद की है।
ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने ज्ञान को बढ़ाने का मूलमंत्र देते हुए कहा कि परिस्थितियां चाहे कितनी भी विपरीत हों, सकारात्मक दृष्टिकोण से उनका हल निकाला जा सकता है। विद्यार्थी खुद के अंदर कौशल का विकास करें। किसी भी काम को बीच में न छोड़ें बल्कि जब तक मंजिल न मिले बगैर रुके प्रयास करते रहें। सफलता निश्चित कदम चूमेगी। मेहनत ही है आपकी सच्ची दोस्त, हमारे समय में 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक वाले बच्चे गिने-चुने होते थे। तब ये असंभव सा लगता था, इस असंभव को आप बच्चों ने संभव कर दिखाया। उन्होंने कहा परिजन भी प्रशंसा के पात्र हैं। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं से संवाद करते हुए उनके सपनों की जानकारी ली, और सुझाव दिया कि सही समय पर ही करें अपने कॅरिअर की शुरुआत, आज आपके पास कॅरिअर के ढेर सारे विकल्प हैं। आप जो चाहें वो बन सकते हैं, बस जरूरत है सही मार्गदर्शन और रणनीति की। सही समय पर कॅरिअर की शुरुआत करें। एकाग्र होकर लक्ष्य प्राप्ति में जुट जाएं तो नामुमकिन कुछ भी नहीं।
इंदिरापुरम ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष प्रवेश अत्रेय द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम की जानकारी दी। कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए सफल संचालन किया।
इस अवसर पर विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित आरसी शर्मा, स्मिता मिश्रा, अखिल कौशिक, सुनील मुन्शी, वेंकटेश तिवारी, गिरिजेश मिश्रा, संजय पांडेय, हेमंत बाजपेयी, नवीन शर्मा, अजय शुक्ला, रमाकांत गौड़, संजीव शर्मा, दिनेश शर्मा, किशोर दुबे सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे।