यूपी – गाजियाबाद 38 वीं श्रीलंका मास्टर अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक चैंपियनशिप जोकि महिंद्रा राजपक्षा स्टेडियम में आयोजित की जा रही है 5 जुलाई 2025 को डॉ ऋचा सूद ने तीन देशों भारत श्रीलंका एवं पाकिस्तान के बीच आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीता और पिछले साल की विजेता को 2 मीटर की लीड से हराया।
रजत पदक विजेता श्रीलंका की दीपानी पेरिस रही और कांस्य पदक विजेता रही श्रीलंका की सूरीजी। इस प्रतियोगिता में तीनों देशों के 1012 एथलीट्स ने भाग लिया था।