
यूपी – गाजियाबाद 1 जुलाई को रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी ने रोटरी नववर्ष 2025-26 का स्वागत हवन कर ईश्वर के आशीर्वाद ले वृक्षारोपण कर किया।

वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत सर्वश्री हंस सीड्स प्रा० लि०, साउथ साइड जी.टी. रोड, गाजियाबाद में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया। इस अवसर पर कम्पनी परिसर और आसपास फलदार एवं छायादार वृक्षों का पौधारोपण किया गया

क्लब अध्यक्ष भारती गर्ग ने बताया कि रोटरी नववर्ष पर यह हमारा प्रथम वृक्षारोपण कार्यक्रम है और क्लब द्वारा आगे भी विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जाएँगें
इस हवन एवं पौधारोपण कार्यक्रम में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा० सुभाष जैन, बबीता जैन, क्लब अध्यक्ष 2025-26 भारती गर्ग एवं आशीष गर्ग क्लब सचिव 2025-26 प्रवीन गोयल, सीमा गोयल, पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल, रीनम अग्रवाल, योगेश कुमार गोयल, अल्का गोयल, डा० राकेश छारिया, राकेश गुप्ता, मुकेश मंगल, डा० अरूणा सिंघल, साक्षी जिन्दल, विकास शर्मा, सारंग अग्रवाल, रीना अग्रवाल, विपिन गुप्ता, रमा गुप्ता, अधीर गर्ग, अनीश गुप्ता, नरेश कुमार गर्ग, मनोज अग्रवाल तथा मित्रगण, परिवार के सदस्य, मोहित ढ़ल, राजेश कोहली, डा० रेनू गोयल, पंकज जैन और कम्पनी के सदस्य उपस्थित रहे।