
यूपी – गाजियाबाद 29 को भारतीय सैन समाज के तत्वाधान में भगवान संत शिरोमणि सैन महाराज जी की मूर्ति का अनावरण निकट थाना विजयनगर सैन चौक पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद अतुल गर्ग एवं गाजियाबाद शहर विधायक संजीव शर्मा के कर कमल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैन समाज के वरिष्ठ जन जिला गाजियाबाद के अलावा दिल्ली एनसीआर के सैकड़ो की संख्या में सैन बंधुओ ने पहुंचकर अपनी एकता का प्रदर्शन करते हुए बड़े ही धूमधाम के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।
संत शिरोमणि मूर्ति अनावरण के अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। सर्व समाज के लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि समाज के महापुरुष किसी एक समाज के महापुरुष नहीं होते महापुरुष सभी समाज के लोगों के लिए पूजनीय हैं संत शिरोमणि सैन महान संत हुए हैं, समस्त सैन समाज की मांग पर विजयनगर में सैन चौक बनवाने में मेरी अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा सदर विधायक संजीव शर्मा के प्रयास से सैन चौक पर हुई खंडित मूर्ति के बाद नई मूर्ति लगवाने में अहम भूमिका रही है। उन्होंने समाज के लोगों को विश्वास दिलाया कि सेन चौक का बहुत अच्छे से सौंदर्य करण कराया जाएगा लाइट लगवाई जाएगी और कैमरे की व्यवस्था भी कराई जाएगी। सैन समाज के लोगों ने दोनों मुख्य अतिथियों का माला और पगड़ी पहनकर के जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम के आयोजक भारतीय सैन समाज के जिला अध्यक्ष चमन सिंह सैन ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में बाबूलाल सैन भारतीय सैन समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश कुमार सैन राष्ट्रीय सचिव वीर सिंह सैन राष्ट्रीय महासचिव रघुवर दयाल चंदेल सैन मुखिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जन सेवा दल घनश्याम ठाकुर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऑल इंडिया सैन महासंघ ट्रस्ट मुकेश ठाकुर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जन सेवा दल युवा मोर्चा ओमकार तंवर हिंदू युवा वाहिनी विजयनगर दिलीप श्रीवास्तव ब्रह्मपाल चंदेला सैन सोनू सैन बबलू सैन सतीश कुमार सैन हितेश सैन बिट्टू सेन पंकज सैन राज ठाकुर सैन सुनील सैन डॉक्टर यतेंद्र सैन हरिराम सैन देवेंद्र सैन डॉक्टर छत्रपाल सैन वरिष्ठ पत्रकार सतीश चौधरी वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार डॉ हरीश सैन लालाराम सैन अमित सैन प्रमोद राजोरिया सैन जय किशन ठाकुर सैन सुधीर सैन सहित सैकड़ो की संख्या में सैन बिंदुओं ने भाग लिया।