यूपी – गाजियाबाद मेवाड़ की स्वाभिमान गाथा के महान दानवीर भामाशाह जी की जयंती के अवसर पर व्यापारी कल्याण दिवस मनाते हुए व्यापारियों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि देते हुए दानवीर भामाशाह से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष संदीप बंसल के कार्यालय पर सभी व्यापारी बंधु दीपक गर्ग, संजय गुप्ता, अमन सिसोदिया, सोनू सैनी, मूलचंद गर्ग, नरेश ठाकुर, अनिल ठाकुर, सुंदरलाल, विनोद वर्मा, मयंक गर्ग, जगमोहन सिंह ने उपस्थित होकर राष्ट्र और धर्म के प्रति समर्पण की प्रतिमूर्ति, महाराणा प्रताप जी के परम सहयोगी दानवीर भामाशाह जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
जिला अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा भामाशाह जी जैसे महान दानवीरों की प्रेरणा हमें सदैव राष्ट्रसेवा और समाजहित के पथ पर अग्रसर रहने की शक्ति देती है।