दिल्ली – देश के मशहूर केंद्रीय विश्वविद्यालयो ने इस साल से अपनी दाखिले की प्रक्रिया में कक्षा 12वी में प्राप्त अंको के बजाए CUET (सेंट्रल यूनिवर्सिट एंट्रेंस टेस्ट) नामक प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन देने का फैसला लिया है जिसमे देश के प्रमुख विश्वविद्यालय जैसे कि दिल्ली यूनिवर्सिटी(DU), जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी(JNU), जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी(JMI), बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी(BHU), इलाहबाद यूनिवर्सिटी जैसे 45 केंद्रीय विश्वविद्यालय इसमें भाग लेंगे. CUET को NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी)आयोजित करेगी।
इस निर्णय के बाद छात्रों व् अभिभावकों ने राहत की सांस ली है क्योंकि पिछले कई वर्षो से इन विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाना एक औसत छात्र के लिए असंभव जैसा हो चुका था। CUET प्रवेश परीक्षा घोषित होते ही अब बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाला हर छात्र इन विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए बराबरी का मुकाबला कर सकेगा क्योकि कक्षा 12 बोर्ड के अंकों का इन विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेने के लिए कोई वेटेज नहीं लिया जाएगा।
करियर काउंसलर राहुल गोयल ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में 3 खंड होंगे जिसमे एक स्टेज में कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट कराया जाएगा व् उसमे छात्रों को उनके सामान्य ज्ञान, रीजनिंग एबिलिटी, सामान्य गणित व अंग्रेजी भाषा के ज्ञान पर परखा जाएगा व दूसरी स्टेज में छात्रों से उनके बारवी कक्षा में चुने विषयो में से सवाल पूछे जाएंगे। CUET 2022 को हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, असमिया, बंगाली, पंजाबी, ओडिया और अंग्रेजी 13 भाषाओं में कराया जाएगा और यह परीक्षा जुलाई माह में होनी तय हुई है।
Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
दिल्ली यूनिवर्सिटी व अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अब प्रवेश परीक्षा से ही होगा दाखिला
Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin