Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा एमएसएमई दिवस पर जिलाधिकारी ने उद्यमियों को किया सम्मानित

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

शासन द्वारा निर्गत पॉलिसी के बारे में उद्यमियों को किया गया जागरूक

यूपी – गाजियाबाद इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) गाजियाबाद चैप्टर द्वारा एमएसएमई दिवस का आयोजन मुख्य अतिथि दीपक मीणा जिलाधिकारी गाजियाबाद एवं विशिष्ठ अतिथि श्रीनाथ पासवान उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र गाजियाबाद तथा नीरज सिंघल राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत हर्ष अग्रवाल चैप्टर सचिव द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। संजय अग्रवाल चैप्टर चेयरमैन द्वारा सभी का स्वागत करते हुए एमएसएमई दिवस की शुभकामनाऐं दीं तथा हर वर्ष एमएसएमई दिवस को पर्व के रूप में मनाए जाने का उद्यमियों से अनुरोध किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने कहा कि आईआईए अपनी सेवाओं और गतिविधियों के माध्यम से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए कई पहल कराता है, जिनमें कारोबारी माहौल में सुधार करना, नए उत्पादों तथा सेवाओं के नवाचार व विकास को प्रोत्साहित करना, क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना और क्षेत्रीय असमानताओं को दूर करना, घरेलू एवं वैश्विक दोनों तरह के बाजारों में कारोबार के अवसर पैदा करना तथा स्थायी कार्य प्रणालियों अपनाकर एमएसएमई को प्रोत्साहित करना शामिल है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय रोजगार के अवसर सृजित करने और एमएसएमई की उत्पादकता तथा प्रतिस्पर्धात्मकता में बढ़ोतरी करने पर बल देता रहता है। क्लस्टर परियोजनाओं और प्रौद्योगिकी केंद्रों की जियो-टैगिंग के लिए चैंपियंस 2.0 पोर्टल तथा मोबाइल ऐप का शुभारंभ शामिल है। पीएमईजीपी लाभार्थियों को मार्जिन मनी सब्सिडी, जेड-जीरो डायरेक्ट, जीरो इफेक्ट, प्रमाणन योजना शुरू की गई है।
मुख्य अतिथि दीपक मीणा द्वारा एमएसएमई दिवस की सभी को शुभकामनाऐं प्रदान करते हुए कहा कि अप्रैल 2017 में संयुक्त राष्ट्र ने एक प्रस्ताव के माध्यम से 27 जून को सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यम दिवस के रूप में नामित किया। आधिकारिक और गैर-लाभकारी सभी फर्मों में एमएसएमई की भागीदारी 90 प्रतिशत से अधिक है और कुल रोज़गार में औसत 70 प्रतिशत और सकल घरेलू उत्पादों में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। देश की अर्थव्यवस्था में एमएसएमई के साथ रोज़गार-क्रेडिट, नवीनता और रैंकिंग में वृद्धि के लिए बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। एमएसएमई की रोज़गार सृजन में भी प्रमुख भूमिका है, क्योंकि वे देश भर में लगभग 110 मिलियन लोगों को रोज़गार देते हैं। उन्होंने पुनः सभी का धन्यवाद करते हुए एमएसएमई दिवस की शुभकामनाऐं प्रदान की तथा कहा कि एमएसएमई से सम्बन्धित समस्याओं एवं सुझावों को मेरे स्तर पर समाधान का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।

उपायुक्त उद्योग द्वारा सभी को शुभकामनाऐं देते हुए एमएसएमई की शासन की ओर से निर्गत विभिन्न नीतियों, रोजगारपरक योजनाओं एवं ऋणपरक योजनाओं के बारे में प्रस्तुती के माध्यम से जानकारी प्रदान की। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से क्षेत्रीय प्रबन्धक, नोएडा क्षेत्र सपना कौशल द्वारा एमएसएमई हेतु बैंक द्वारा प्रदान की जा रही ऋण योजनाओं के बारे में अवगत कराया।

उक्त के अलावा आईआईए गाजियाबाद चैप्टर की ओर से एमएसएमई दिवस पर 05 औद्योगिक इकाई महिला उद्यमी सहित मैसर्स टॉयकॉन केबल्स इण्डिया प्रा0 लि0, डी0के0 इण्डस्ट्रीज, मित्तल ग्रीन रिसोर्स, विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीज एवं जेनको इण्डस्ट्रीज को लघु से बढ़कर अपनी पहचान बनाने एवं इन्नोवेटिव उत्पाद के अन्तर्गत जिलाधिकारी एवं उपायुक्त उद्योग से सम्मानित कराया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 02 युवा उद्यमियों को चैक प्रदान किए गये। इस अवसर पर आईआईए के विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य संजय गर्ग, जेपी कौशिक, मनोज कुमार, एसके शर्मा, अमित नागलिया, प्रदीप गुप्ता, यश जुनेजा, राकेश अनेजा, अमित बंसल, रमन मिगलानी, अजय पटेल, संदीप गुप्ता, दिनेश गर्ग, नवीन धवन, पुनीत माहेश्वरी, रोहित जैन, सुभाष गुप्ता, कुलदीप अत्री, रजत करनवाल, ओपी धमीजा, बसंत अग्रवाल, श्रृष्टि मित्तल इत्यादि सहित सैकड़ों उद्यमी मौजूद रहे।