Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

रोटरी क्लब ने किया आंगनवाड़ी भवन का पुनर्निर्माण एवं स्मार्ट बोर्ड पैनल की स्थापना

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद 02 जून को रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत गाजियाबाद जिले में स्थित एक आंगनवाड़ी भवन का पुनर्निर्माण कार्य और इंटरएक्टिव स्मार्ट बोर्ड पैनल की स्थापना का शुभारंभ एवं समापन किया गया।

इस अवसर पर रोटेरियन प्रशांतराज शर्मा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (3012) ने अपने कर कमलों द्वारा इस परियोजना का उद्घाटन किया। यह पहल बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने और बेहतर शिक्षण वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन वरुण गौड़ अध्यक्ष ने की तथा संचालन रोटेरियन दिव्य कृष्णात्रेय सचिव द्वारा किया गया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के कई अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें विशेष रूप से रो० जे. के. गौड़, रो० सुरेन्द्र शर्मा, रो० विजय वत्स, रो० संजीव चौधरी, रो० एम.सी. गौड शामिल थे। सभी सदस्यों ने इस समाजसेवी कार्य के लिए अपने अमूल्य सहयोग और समर्थन से कार्यक्रम को सफल बनाया।

रोटरी क्लब ऑफ़ गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट अध्यक्ष वरुण गौड ने कहा रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार उल्लेखनीय योगदान दे रहा है और यह पहल भी उसी कड़ी का एक भाग है।