Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

नेहरु वर्ल्ड स्कूल के 12 विद्यार्थियों ने जे०ई०ई० एडवांस में सफलता

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी ‐ गाजियाबाद सोमवार को जे०ई०ई० एडवांस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें नेहरु वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद के छात्रों ने एक बार फिर आशातीत सफलता प्राप्त की। कुल 12 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। जो विद्यालय, विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए हर्ष का विषय है।

इन छात्रों की सीखने के प्रति समर्पण, स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण के साथ-साथ समयबद्ध अध्ययन व दृढसंकल्प के कारण स्कूल को इतने उत्कृष्ट परिणाम मिले हैं। सफल होने वाले छात्रों में सक्षम,क्रियाशील गर्ग, आराध्या अग्रवाल, मानव यादव, पार्थ गोयल, वेदास्तव मिश्रा, ओजस सचदेवा, वात्सल्य श्रीवास्तव, प्रथित द्विवेदी, दिव्यांशी श्रीवास्तव, नोवेश कौशिक, विवान श्रीवास्तव रहे।

इस अवसर पर स्कूल की एक्जीक्यूटिव हैड सुसन होम्स ने कहा हम छात्रों को भविष्य की उपलब्धियों के बारे में जानने व सुनने के लिए सदैव उत्सुक रहते है, क्योंकि ये सब ही अपने चुने हुए क्षेत्रों में कल के नेता होंगे।

निदेशक डा० अरुणाभ सिंह ने कहा जे०ई०ई० एडवांस परीक्षा दुनिया की कठिन परीक्षाओं में से एक है। मैं छात्रों व उनके अभिभावकों व अध्यापकों को शुभकामनाएँ देता हूँ, वे भविष्य में अच्छी शिक्षा ग्रहण करके एक सफल नागरिक व इंजीनियर बन सकें।