Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

प्रथम मेजर अंडर-13 बैडमिंटन यूपी स्टेट टूर्नामेंट 2025 सम्पन्न

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद प्रथम मेजर अंडर-13 बैडमिंटन स्टेट टूर्नामेंट – 2025 का गाजियाबाद में समापन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। टूर्नामेंट के तीसरे और अंतिम दिन खेले गए फाइनल मुकाबले अत्यंत रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहे। प्रतिभागी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल, अनुशासन और समर्पण का परिचय दिया, जिसे दर्शकों ने करतल ध्वनि से सराहा।

समारोह में मुख्य अतिथि सुनील शर्मा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथियों में डॉ. पी. एन. अरोरा चेयरमैन यशोदा ग्रुप, अंजुल अग्रवाल वाइस चांसलर HRIT यूनिवर्सिटी एवं सतीश शर्मा मौजूद रहे। समापन समारोह की अध्यक्षता ललित जैसवाल अध्यक्ष गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन ने की।

बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी मुकाबले अत्यंत रोमांचक और प्रतिस्पर्धी रहे। खिलाड़ियों ने अनुशासन में रहते हुए पूरे जोश और लगन के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। टूर्नामेंट की सफलता में खिलाड़ियों के साथ-साथ आयोजन समिति और दर्शकों का भी विशेष योगदान रहा।

फाइनल विजेताओं की सूची:-

बालक वर्ग – सिंगल्स
विजेता शार्दूल खत्री कानपुर
उपविजेता कुशाग्र द्विवेदी लखनऊ

बालक वर्ग – डबल्स
विजेता कुशाग्र द्विवेदी लखनऊ एवं शिवेश गुप्ता
उपविजेता शार्दूल खत्री कानपुर एवं कंदर्प खत्री कानपुर

बालिका वर्ग – सिंगल्स
विजेता वन्या चौधरी नोएडा
उपविजेता गर्विता त्रिपाठी मेरठ

बालिका वर्ग – डबल्स
विजेता गर्विता एवं वन्या नोएडा
उपविजेता प्रियंका जैसवाल एवं उर्वशी वाराणसी

प्रतियोगिता के मुख्य रेफरी अजय सिंह ने टूर्नामेंट की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे संगठित और सफल प्रतियोगिता बताया। उन्होंने सभी आयोजकों, कोचों और तकनीकी अधिकारियों का धन्यवाद किया।

आयोजन समिति के टेक्निकल चेयरमैन अमित शर्मा की देखरेख में टूर्नामेंट का संचालन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस सफल आयोजन ने बाल खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय मंच प्रदान कर उनके आत्मविश्वास को नया आयाम दिया है। आगामी वर्षों में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करने का संकल्प लिया गया है।

इस अवसर पर बी एल बत्रा, राजीव मालिक, अतुल कुमार, दिवांशु सिंघल, सुमित कुमार, गिरीश चौहान, दिशा यादव, हर्षित
सभी निर्णायक मंडल को प्रशस्ति पत्र एव स्मृति चिन्ह देकर मंत्री सुनील शर्मा एवं डॉ पी एन अरोरा ने सम्मानित किया। विजेता खिलाड़ियों को 100000/- रुपये पुरुस्कार राशि के रूप में दिए गए।