Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

बार एसोसिएशन कार्यालय पर मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह की 38 वीं पुण्यतिथि

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद जनपद न्यायालय स्थित बार एसोसिएशन गाजियाबाद कार्यालय पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व चौधरी चरण सिंह की 38 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। बार एसोसिएशन के परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर बार के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि स्व चौधरी चरण सिंह जी ने गाजियाबाद मे जो उस समय मेरठ जनपद की तहसील होती थी यहाँ वकालत की थी। गाजियाबाद बार के सदस्यों को भारत रत्न स्व चौधरी चरण सिंह के द्वारा बताये मार्ग पर चलना चाहिए।


बार के वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी अजय वीर सिंह एडवोकेट ने कहा कि हमे गर्व है कि हम उस बार एसोसिएशन के सदस्य हैं जिस बार एसोसिएशन के सदस्य भारत रत्न स्व चौधरी चरण सिंह रहें है। उन्होंने कहा कि स्व चौधरी चरण सिंह जी ने अपने वकालत काल में कभी भी किसी मुवक्किल का झुठा मुक़दमा नहीं लड़ा। वह अपने मुवक्किल को उस समय भी झुठ पर ना चलने की हिदायत देते थे तथा ईमानदारी का साथ देते थे। स्व चौधरी चरण सिंह को जब जब सत्ता मिली उन्होंने किसान मज़दूरों के हित में काम किया। उन्होंने जमींदारी उन्मूलन व चकबंदी अधिनियम लाकर किसानों को ज़मीन का मालिक बनाया।


बार एसोसिएशन के सचिव अमित नेहरा ने कहा कि नये अधिवक्ताओं को स्व चौधरी चरण सिंह जी से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा हमेशा सत्य का साथ देना चाहिए ।
इस अवसर पर बार के पूर्व अध्यक्ष विजय पाल राठी, सुरेंद्र सिंह राठी, नाहर सिंह यादव, सतपाल यादव, राकेश त्यागी मकनपुर , पूर्व सचिव नरेश चौधरी, स्नेह त्यागी, राजेन्द्र चौधरी, पूर्व डीजीसी रणवीर डागर अनीश चौधरी, दिनेश चौधरी, ओमप्रकाश पवाँर, सचिन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शबनम खान, बिशमबर सिंह, वरुण त्यागी, विनोद सहरावत, सत्य केतु सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।