Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

प्रथम मेजर अंडर-13 बैडमिंटन स्टेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद 29 मई को सिटी क्लब गोल्फ लिंक में प्रथम मेजर अंडर-13 बैडमिंटन स्टेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजित पाल त्यागी विधायक मुरादनगर द्वारा नारियल फोड़कर एवं रिबन काटकर किया गया।

इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता ललित जैसवाल ने की। अपने उद्बोधन में विधायक अजित पाल त्यागी ने प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और खेलों में बढ़ते रुझान की सराहना की।

गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 70 से अधिक जिलों से आए 300 से भी अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का आयोजन बाल खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है, जिससे वे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

इस अवसर पर HRIT यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अंजुल अग्रवाल भी उपस्थित रहे। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बी. एल. बत्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित्र फाउंडेशन ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय पूर्व कॉमनवेल्थ गेम्स कोच अमित शर्मा भी उपस्थित रहे। गुलशन भामरी, सुरेंद्र कुमार तेवतिया, गौरव गुप्ता, राजेश कुमार मिश्र, एस. के. शर्मा, राष्ट्रीय खिलाड़ी राजीव मालिक, जिला अध्यक्ष बीजपी गौरव चोपड़ा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा और बेहतर मंच मिलेगा। यह आयोजन आने वाले वर्षों में प्रदेश के खेल परिदृश्य को नई ऊंचाई प्रदान करेगा।