Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

बाट माप विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों को विभाग की ऑनलाइन सेवाओं की दी जानकारी

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद बाट माप विभाग के अधिकारियों ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विभाग की ऑनलाइन सेवाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक में विधिक माप विज्ञान विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, हर्षवर्धन सिंह, राघवेंद्र सिंह तथा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप बंसल, शहर अध्यक्ष श्रीपाल यादव, उपाध्यक्ष मूलचंद गर्ग, जिला चेयरमैन राजेश बंसल तथा ऋषिपाल, अनूप शर्मा, अशोक कुमार, रिंकू गर्ग उपाध्यक्ष, सत्येंद्र कुमार गर्ग, नितिन मित्तल, अमित माथुर, सुंदरलाल माथुर, विनोद कुमार, तरूण गर्ग एवं गैस एजेंसी से रोहित शर्मा,  मुबारक अली, शरद गुप्ता, आशु यादव, अजय कुमार, उषा एवं अमित शर्मा आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।


विधिक माप विज्ञान विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सरकार की मंशा के अनुरूप तथा ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस के अंतर्गत व्यापारियों को सहूलियत देने के लिए बाट माप एवं तौल उपकरणों के सत्यापन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है।

अब व्यापारी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपने तौल उपकरणों का सत्यापन मुद्रांकन करा सकता है। इसके लिए अब व्यापारी को कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। तौल उपकरणों के सत्यापन के लिए व्यापारी को विधिक माप विज्ञान विभाग के वेब पोर्टल https://legalmetrology-up.gov.in पर लॉगिन करके अपनी फर्म का रजिस्ट्रेशन करना होगा तत्पश्चात इसी पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से अपने तौल उपकरणों के सत्यापन हेतु आवेदन कर सकेगा। व्यापारी इसी पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से सत्यापन मुद्रांकन शुल्क जमा कर सकेगा तथा परीक्षण मुद्रांकन के उपरान्त सत्यापन प्रमाण पत्र स्वयं डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकेगा। यह पूरी प्रक्रिया पूर्णतया ऑनलाइन एवं पारदर्शी है।