Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

भारी बरसात के बाद भी अर्हं ध्यान योग शिविर में हजारों की भीड़

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति कविनगर एवं ओम अर्हं सोशल वेलफेयर फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में परम पूज्य मुनि प्रणम्य सागर महाराज के सानिध्य में आयोजित अर्ह ध्यान योग शिविर रामलीला मैदान कविनगर में हजारों की संख्या में ध्यान योग प्रेमी लोगों ने गाजियाबाद ही नहीं दूर दराज़ के क्षेत्रों से आकर शिरकत की और इस बात का एहसास कराया कि अभी भी लोगों में ध्यान और योग के प्रति प्रेम और श्रद्धा है और उन्हें अपने शरीर व मन को स्वच्छ व स्वस्थ रखने के लिए कुछ नया सीखते रहना है।

जैन मुनि सागर महाराज ने कहा कि योग स्वस्थ तन, प्रसन्न मन, निर्मल चेतन की यात्रा है। आज अर्हं ध्यान योग की यह यात्रा देश विदेश के करोड़ों लोगों के जीवन का कायाकल्प कर रही है इसी कड़ी में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति कविनगर गाजियाबाद की ओर से कविनगर के रामलीला मैदान में अर्हं ध्यान योग शिविर का आयोजन किया गया है। आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी से जो लोगों को टेंशन तनाव और तमाम शारीरिक बीमारियां उत्पन्न हो रही है वे लोग अर्हं ध्यान योग शिविर में शामिल होकर के ध्यान और योग मुद्रा सीख कर प्रतिदिन इसे अपने घर पर करके तनाव व तमाम बीमारियों आदि से छुटकारा पाकर जीवन में शांति प्राप्त कर रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति को आज के इस दौर में ध्यान और योग ज़रूर करना चाहिए इसी उद्देश्य से लोगों को जागृत करने के लिए यह शिविर लगाया गया है।

महाराज श्री ने इस अवसर पर अनेकों मुद्रा ध्यान और योग की बतायी और उन्हें लोगों को करवाया लोगों ने बड़े ही तल्लीन होकर के ध्यान और योग मुद्रा की और उसे अपने जीवन में उतारने का वचन दिया। अंत में महाराज श्री ने कहा कि आप सभी को जीवन में शाकाहार अपनाना चाहिए शाकाहारी व्यक्ति अधिकतम स्वस्थ रहता है और टेंशन तनाव से मुक्त रह कर के स्वस्थ जीवन जीता है। आप सभी सपरिवार ध्यान और योग ज़रूर सुबह कुछ समय अवश्य करें जो आपके जीवन के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। मेरा सभी को बहुत बहुत आशीर्वाद आप सभी के जीवन में सुख-शांति और खुशियां बनी रहें और आप लोग जीवन में आगे बढ़कर समाज व देश की सेवा करते रहें।

इसके उपरांत सीमा जैन ने महाराज श्री को शास्त्र भेंट किया सुधीर जैन, दिनेश जैन नोएडा, अनुज जैन ने पाद प्रच्छालन किया। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने चित्र अनावरण किया। अलका जैन व विवेक जैन ने दीप प्रज्वलन किया।

शिविर में मुख्य रूप से अध्यक्ष सुभाष, मंत्री प्रदीप जैन, जैन समाज के प्रवक्ता अजय जैन, सुखवीर जैन सुनील जैन, अशोक जैन आकाश जैन, विवेक जैन विनय जैन, पंकज जैन, प्रद्युम्न जैन आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर सुनील जैन प्रमोद जैन नवीन जैन पोखर मल परिवार की तरफ़ से सभी के लिए स्वरूचि भोजन की व्यवस्था की गई।