
यूपी – गाजियाबाद विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल का सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं 2025 का परीक्षा परिणाम 100% रहा। जहां 10वीं में 98 परीक्षार्थियो ने विषयवार 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए।वहीं 12 वीं में भी 95 परीक्षार्थियो ने विषयवार 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए।

10वीं में उच्च स्थान प्राप्त परीक्षार्थियों की सूची में आदित्य राज 98.4%, रिषभ सिंह 97.2, आर्यन आनंद 96, मानसी शर्मा 94.8, तोशिका 94.8, कनिका भारद्वाज 94.4, अदिति गुप्ता 94, आयुष्का यादव 92.2, श्रेयांस सिन्हा 92.2, भारत भारद्वाज 91.8, लक्षिता 91.8, अक्षित त्यागी 91.6, जय वर्मा 91.6, रुद्राक्ष सिन्हा 91.6, वैष्णवी भारद्वाज 91.2, श्रुति कुमारी 91.2% रहे।

12वीं में उच्च स्थान प्राप्त परीक्षार्थियों की सूची में अदिती भारद्वाज 99.4% वाणिज्य वर्ग, कूहू मल्होत्रा 97% वाणिज्य वर्ग, तान्या रघुवंशी 96.2% वाणिज्य वर्ग, कनुप्रिया धींगरा 95.8% वाणिज्य वर्ग, हर्षिता भारद्वाज 95.6% विज्ञान वर्ग, तृप्ति कर्नाटक 95.2% कला वर्ग, रूद्रवीर सिंह 94.6% विज्ञान वर्ग, दक्षिता शर्मा 94% वाणिज्य वर्ग, तन्मय अग्रवाल 92% विज्ञान वर्ग, सांची शर्मा 91.6% विज्ञान वर्ग रहे।
प्रधानाचार्या अन्जू गौड़ ने सभी परीक्षार्थियों को पास होने पर शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। वही सभी विद्यार्थियों के पास होने पर शिक्षकों के कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए सभी शिक्षकों को बधाई दी।