
यूपी – गाजियाबाद लोहिया नगर स्थित श्री गुरुनानक कन्या इंटर कालेज में युद्ध के मद्देनजर सिविल डिफेंस की ओर से खतरे का सायरन बजाकर बचाव की जानकारी दी गई। देश में पाकिस्तान के साथ युद्ध का आगाज हो चुका है। ऐसी स्थिति में यदि दुश्मन देश के अन्दर हमला करता है तो हमले के दौरान आम नागरिकों को कैसे हो बचाया जाए, इसके लिए स्कूल की छात्राओं को बचाव की जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी के निर्देश पर सिविल डिफेंस की ओर से स्टाफ आफिसर संध्या त्यागी के नेतृत्व में दर्जनों वार्डनों ने प्रदर्शन कर छात्राओं को बताया कि दुश्मन देश द्वारा यदि हमले को आशंका होगी तो चेतावनी के लिए सायरन बजाया जाएगा तथा लाल झण्डे के द्वारा सतर्क रहने की चेतावनी दी जाएगी। ऐसी स्थिति में जो जहां भी हो वहां लेट जाएं, सम्भव हो तो मेज कुर्सी के नीचे शरण ले।

खतरा टलने पर पुनः सायरन बजाकर कर सूचना दी जाएगी और हरी झंडी दिखाई जाएगी। कालेज में प्रधानाचार्य अनीता पवार, एएन ओ पूनम परियार के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स तथा अन्य छात्राओं ने भाग लिया। अंकित त्यागी ने कार्यक्रम का संचालन किया। सिविल डिफेंस की ओर से पदाधिकारी राजकुमार तोमर, रेखा अग्रवाल, राकेश गुसाईं, प्रदीप बाली, संजय खन्ना, शिवकुमार शर्मा, गगन अरोड़ा, विपिन कुमार, जितेंद्र कुमार, पल्लवी शर्मा, श्रीवा अग्रवाल, रमा गुप्ता, मनोज कुमार, नीतू गर्ग, निखिल, मोहन शर्मा, पंकज मल्होत्रा, प्रशांत पाल, अभिषेक शर्मा ने सहयोग किया। कालेज की ओर से सह- प्रधानाचार्य कमलजीत संधू, पीटीआई शिक्षिका मुस्कान, सरोज गुरप्रीत, मोनिका पालिवाल ने सहयोग किया। इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के डिप्टी डायरेक्टर देवेन्द्र कुमार, एसडीआर एफ का प्रशिक्षण ले चुके तालिब, सद्दाम हुसैन, लाखन मौजूद रहे।