Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250913-WA0011
PlayPause
previous arrow
next arrow

श्री रामलीला समिति राजनगर ने अपनी कार्यकारिणी की घोषित

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद श्री रामलीला समिति राजनगर की एक आमसभा  कम्युनिटी सेंटर सैक्टर 4 राज नगर में आयोजित  की गई, जिसमें समिति के अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता के प्रस्ताव पर सर्वप्रथम पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। बैठक में समिति के महासचिव दीपक मित्तल ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की। साथ ही समय के बदलते दौर के अनुरूप नियमावली एवं स्मृति पत्र में कुछ बदलाव के लिए सुझाव रखे, जिन्हें छिटपुट सुझावों के बाद सभी बदलाव स्वीकार कर लिए गए।

इस बैठक में जितेंद्र यादव को मुख्य संरक्षक घोषित किया गया। समिति के महासचिव दीपक मित्तल ने बताया कि राकेश मिश्रा को मुख्य संयोजक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पार्षद प्रवीण चौधरी, आर एन पाण्डेय, सुभाष शर्मा, जीपी अग्रवाल, जेके गौड़, सुन्दर लाल यादव, बृजमोहन सिंघल, मोती लाल गर्ग, राजीव मोहन गुप्ता तथा के पी गुप्ता को बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर महावीर बंसल, राधेश्याम सिंघल, दिनेश शर्मा, दीपक सिंघल, एस एन अग्रवाल, अनिल कुमार क्वालिटी स्टील वाले, दीपककांत गुप्ता, योगेश गोयल, महासचिव सीए दीपक मित्तल, सचिव मनीष वशिष्ठ एवं विनोद गोयल, सह सचिव आलोक मित्तल एवं विकल्प कौशिक, संगठन सचिव अमरीश त्यागी तथा मुकेश मित्तल, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल एवं सौरभ गर्ग, कोषाध्यक्ष आर के शर्मा, सह कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता, लेखा परीक्षक सीए ऋषि कपूर, कानूनी सलाहकार अमरपाल तेवतिया तथा सिमरन रंधावा, कार्यकारिणी सदस्य अशोक शर्मा, संजीव गुप्ता, सतीश बंसल, मदनलाल हरित, जय कमल अग्रवाल, बीके अग्रवाल, ओपी भोला, समीर बगाई, विजय लुम्बा, राजीव त्यागी बनाए गए हैं। इस मौके पर सभी ने नई कार्यकारिणी का करतल ध्वनि से स्वागत किया। अंत में समिति के अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।