
यूपी – गाजियाबाद प्रताप विहार स्थित स्वर्गीय सेवाराम बग्गा अकादमी ऑफ म्यूजिक एंड आर्ट (एस बी रिकॉर्ड्स अकादमी) स्टूडियो एवं ऑडिटोरियम में निशुल्क भजन गायन प्रतियोगिता ‘भजन संगम’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के 100 से भी अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया।

लाइव संगीत वाद्य यंत्रों के साथ-साथ कुछ प्रतियोगियों ने स्वयं की लिखी भक्ति रचनाएं एवं कुछ ने कराओके ट्रैक पर भजनों की प्रस्तुति दी। आमंत्रित सभी कलाकारों ने उत्कृष्ट भजन गायकी का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के प्रथम चरण में कुल 20 प्रतियोगियों को अगले राउंड के लिए चुना गया और आने वाले अगले राउंड में चयनित 10 प्रतियोगी फाइनल कार्यक्रम में भाग लेंगे जोकि अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आमंत्रित भजन गायक व प्लेबैक सिंगर कुमार विशु, संगीतकार कुलदीप संधू, संगीतकार रोहित कुमार बॉबी, निश्चल कुमार, डॉ. महेश कुमार, लेखक एवं प्रोफेसर प्रशांत सूर्यवंशी, प्रसिद्ध गायक एवं परफॉर्मर नीतिका जुनेजा, शास्त्रीय संगीतज्ञ ममता श्रीवास्तव, शास्त्रीय गायिका एवं नृत्यां सुभाष भटनागर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एस बी रिकॉर्ड्स अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर, गायक, संगीतकार एवं प्रोड्यूसर संजय बग्गा ने सभी विशेष अतिथियों को सम्मान प्रतीक भेंट कर आभार व्यक्त किया। साथ ही, सभी प्रतिभाशाली प्रतियोगियों को आगामी कार्यक्रमों में और बेहतर प्रस्तुतियाँ देने के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर एस बी रिकॉर्ड्स अकादमी की पूरी टीम, जिसमें मुख्य रूप से समर्पण बग्गा, दुर्गा गुप्ता, जय भारत, अरविंद कुमार, दीपांशु कुमार, पीयूष कुमार, विकास कुमार, नीतू शर्मा शामिल रहे ने सक्रिय सहभागिता दिखाई। मैनेजिंग डायरेक्टर संजय बग्गा एवं पूरी टीम ने सभी मेहमानों एवं प्रतिभागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।