
यूपी – गाजियाबाद भारत 24 चैनल के द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में समरकूल ग्रुप के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार गुप्ता को उत्तर प्रदेश सरकार के आईटी एवं इलैक्ट्रॉनिक्स केबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, प्रदेश सरकार के औधोगिक विकास मंत्री जसवंत सिंह सैनी, गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने एक्सीलेंस अवार्ड ऑफ़ द ईयर 2025 देकर सम्मानित किया।
चैनल की ओर से यह अवार्ड औधोगिक जगत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया है। इस अवसर पर औधोगिक विकास मंत्री ने समरकूल ग्रुप की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को पूरा करने के लिए समरकूल भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस कार्यक्रम में संजीव कुमार गुप्ता ने समरकूल ग्रुप के शुरुआती दौर से लेकर सफलता तक के सफर को साझा करते हुए भारत 24 चैनल के सीईओ जगदीश चन्द्रा सहित समस्त टीम का धन्यवाद व्यक्त किया।