
यूपी – गाजियाबाद कविनगर स्थित के डी बी विद्यालय में ओरिएंटेशन एवं ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा एक के विद्यार्थियों के अभिभावकों को कक्षा तथा विद्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। वहीं, प्री-प्राइमरी से प्राइमरी में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया।

ओरिएंटेशन एवं ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान कक्षा 2 के बच्चों के संगीतमय प्रोग्राम ने समा बाँध दिया। धुनों के साथ गायकी भी खूब अच्छी सुनने को मिली। कक्षा एक के बच्चों का उत्साह भी कम नहीं था वह नई कक्षा में आकर खुश थे। कार्यक्रम की फोटोग्राफी के साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में निवेदिता राणा प्रधानाचार्या, उप प्रधानाचार्या नम्रता दुबे, निर्देशिका अंशु बेजल मैैम, रीटा मैम और ताप्ती मैम भी सम्मिलित रही।