
यूपी – गाजियाबाद एचआरआईटी यूनिवर्सिटी में नेक्टर वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन का आयोजन बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पंजाबी/बॉलीवुड गायिका सुनंदा शर्मा ने अपनी लाइव कॉन्सर्ट से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

एचआरआईटी विश्वविद्यालय, गाजियाबाद में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘नेक्टर 2025’ के मंच पर जब मशहूर पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने कदम रखा, तो समूचा परिसर तालियों और उत्साह से गूंज उठा। दीप प्रज्वलन समारोह के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें कुलाधिपति डॉ. अनिल अग्रवाल, उप कुलाधिपति डॉ. अंजुल अग्रवाल, प्रबंध निदेशक डॉ. वैशाली अग्रवाल, दीपांजलि अग्रवाल, चर्चित अग्रवाल, प्रियल अग्रवाल और कुलपति डॉ. डीके शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
सुनंदा शर्मा ने अपने प्रसिद्ध गीतों जैसे ‘मम्मी नू पसंद’, ‘उध दी फिरन’, ‘पटाके’, और ‘दूजी वार प्यार’ से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके ऊर्जावान परफॉर्मेंस ने माहौल को पूरी तरह से संगीतमय बना दिया और छात्र-छात्राओं के बीच अद्भुत उत्साह देखने को मिला
छात्रों और प्रशंसकों की एक बड़ी संख्या इस कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए एकत्रित हुए। सुनंदा शर्मा ने अपनी ऊर्जावान गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसे छात्रों ने भी बहुत आनंद लिया। नेक्टर वार्षिक महोत्सव के इस आयोजन से छात्रों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने और अपने कौशल को विकसित करने का अवसर मिला। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस आयोजन के लिए आयोजकों और छात्रों को बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. विनोद यादव, डॉ निर्दोष अग्रवाल, डॉ नवनीत शर्मा, डॉ पूजा अरोड़ा, डॉ. शबनम ज़ैदी, डॉ. एम के जैन, डॉ. अनिल त्यागी, गौरव उप्पल व जोगेश सक्सेना का विशेष योगदान रहा।