यूपी – गाजियाबाद वी एम आर ग्राउंड शाहपुर निज मोरटा पर मालिक मनीष त्यागी द्वारा वी एम आर वीक डे श्रृंखला का फाइनल मैच जी ईलेवन और पुलिस पैंथर के बीच खेला गया। जिसमें जी ईलेवन टीम विजेता रही। इस श्रृंखला का शुभारम्भ 3 महीने पहले कराया गया था जिसमें आठ टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी को बुलाया गया। फाइनल मैच में जी ईलेवन विजेता और पुलिस पैंथर उपविजेता रहे। विजेता टीम के कप्तान अभिजीत चौधरी ने अपनी टीम के साथ मुख्य अतिथि से ट्रॉफी प्राप्त की। और दूसरी तरफ उपविजेता पुलिस टीम के कप्तान भोला चौधरी ने उपविजेता की ट्रॉफी अपनी टीम के साथ प्राप्त की। मैन ऑफ़ द मैच द बेस्ट बॉलर का पुरस्कार कप्तान अभिजीत चौधरी के नाम रहा वहीं दूसरी तरफ बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार एसबी त्यागी को मिला और फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार पंकज मलिक ने अपने नाम किया। विनीत त्यागी ने कहा कि खेल सभी के लिए जरूरी है क्योंकि खेल के माध्यम से आदमी अपनी हार और जीत को सही मायने में स्वीकार करता है और एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण खेल के द्वारा ही होता है आपसी भाईचारा दोस्ती और मित्रता को बढ़ाने के लिए खेल सभी के जीवन में जरूरी है इसलिए मैदान पर खेल जरूर खेलना चाहिए। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि को मनीष त्यागी हरिओम त्यागी अभिजीत चौधरी डॉ राजेंद्र चौधरी द्वारा मोमेंटो भेंट किया गया।