यूपी- गाजियाबाद बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के आदेशानुसार 14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की जयंती राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल गौतम बुद्ध नगर में मनाई जाएगी। जिला अध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, मोदीनगर क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से सुबह 9 बजे पहुंचने की अपील की।
14 अप्रैल के कार्यक्रम की सफलता को लेकर साहिबाबाद, लोनी में रवि जाटव प्रभारी मेरठ मंडल और जिला प्रभारी कुलदीप जाटव ने मीटिंग ली। गाजियाबाद विधानसभा में मेघानंद जाटव ने बैठक ली। मोदीनगर विधानसभा में मोहित आनंद प्रभारी मेरठ मंडल ने बैठक ली। मुरादनगर विधानसभा में जिला अध्यक्ष नरेन्द्र मोहित एडवोकेट ने बैठक ली। और सभी बसपाईयों से परिवार के साथ नोएडा बाबा साहब की जयंती में जाने की अपील की।
हर विधानसभा में बैठक के बाद राजनगर बसपा कार्यालय पर बैठक करके तैयारी का जायजा लिया। इस अवसर पर नरेन्द्र मोहित एडवोकेट जिला अध्यक्ष गाजियाबाद, ओमवीर सिंह, रामरूप सिंह बौद्ध, धारा जाटव, हरिदत्त पहलवान, जगवीर सिंह, मांगे राम भारती, प्रदीप कुमार, नवीन कुमार, फिरोज खान, अरूण, फुरकान उपस्थित रहे।