उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्रों में आ रही समस्याओं और चुनौतियों से कराया अवगत

यूपी – गाजियाबाद देश का ग्रोथ इंजन बनने की ओर अग्रसर एवं असीम सम्भावनाओं वाले उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को और गति प्रदान करने एवं उद्योगों के विकास में उद्यमियों के सामने आ रही समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने औद्योगिक क्षेत्रों में जाकर उद्यमियों से संवाद की शुरूआत की है। जिसके तहत मंत्री नन्दी ने सोमवार को जनपद गाजियाबाद के होटल रेडिशन में सूरजपुर, गाजियाबाद और ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख उद्यमियों के साथ संवाद किया। उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में भवन निर्माण निमावली अलग-अलग होने पर एक रूप किए जाने की मांग की गई। उद्यमियों को भूखण्डों के आवंटन का आवंटन पत्र प्रदान किया गया। उद्यमियों ने कहा कि वर्तमान सरकार में औद्योगिक विकास में काफी सुधार हुआ है, जिससे उद्यमियों में काफी सुधार हुआ है।
बैठक में सीईओ यूपीसीडा मयूर महेश्वरी, जिलाधिकारी गाजियाबाद दीपक मीणा, प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी, प्रधान महाप्रबंधक संदीप चंद्रा, चैप्टर चेयरमैन आईआईए राकेश बंसल, अध्यक्ष आईआईए संजीव शर्मा, लघु भारती अध्यक्ष संजय बत्रा, विशाल गोयल आदि उद्यमीगण मौजूद रहे।

औद्योगिक क्षेत्रों के विकास में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगीः नन्दी
समाधान दिवस के अंतर्गत औद्योगिक विकास विभाग की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सूरजपुर, गाजियाबाद और ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों से संवाद के दौरान मंत्री नन्दी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास एवं प्रदेश की आर्थिक उन्नति के लिए पूर्ण रूप से उद्यमियों के साथ है। उद्योगों एवं औद्योगिक क्षेत्रों के विकास में किसी भी स्तर पर किसी भी तरह की लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा लापरवाही की शिकायत आएगी, उसके खिलाफ त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की जाएगी। मंत्री नन्दी ने उद्यमियों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी सरकार विरासत को सम्भालते हुए विकास की राह पर चल रही है। 2017 के पहले जिस उत्तर प्रदेश की पहचान एक बीमारू राज्य के रूप में होती थी। आज वही उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बनने की ओर अग्रसर है। पिछली सरकारों में जहां प्रदेश के उद्यमी पलायन कर रहे थे, वहीं हमारी सरकार में बड़े पैमाने पर देश एवं विदेश के निवेशक असीम सम्भावनाओं वाले प्रदेश उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए स्वयं आगे आ रहे हैं।
सभी विभाग जिम्मेदारी पूर्वक करें अपना काम
मंत्री नन्दी ने कहा कि उद्यमियों ने औद्योगिक विभाग, यूपीसीडा, नगर निगम, जिला प्रशासन के साथ ही अन्य विभागों की जो भी समस्याएं बताई हैं, हर विभाग अपना काम जिम्मेदारी पूर्वक करे, यह सभी को सुनिश्चित करना होगा। गाजियाबाद औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा सहयोग न किए जाने, औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं की समस्याओं का तत्काल निवारण न किए जाने की शिकायत की। जिस पर सीईओ यूपीसीडा ने क्षेत्रीय प्रबंधक को चेतावनी दी। मंत्री नन्दी ने कहा कि यदि कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो निलम्बन की कार्रवाई की जाएगी।