यूपी – गाजियाबाद जेपीएस कल्चरल सोसायटी द्वारा 6 अप्रैल को गाजियाबाद के लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रमुख कलाकारों द्वारा शहीदों को नमन करते हुए देशभक्ति संगीतमय कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी ।
संस्था के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया की विकलांग और नेत्रहीन कलाकारों की सहायता के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हिंदी भवन समिति का इसमें विशेष योगदान है। उन्होंने बताया की कार्यक्रम मे पांच शहीदों के परिवार को सम्मानित किया जाएगा। ये कार्यक्रम निशुल्क है आमजन इसको देखने आ सकते है। दिल्ली और मुंबई के कलाकार कार्यक्रम मे अपनी देशभक्ति संगीतमय प्रस्तुति देंगे। शाम को 4 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। प्रेस वार्ता मे जॉनी, कृष्णा कुशवाहा और अदिति सैनी उपस्थित रहे।