
यूपी – गाजियाबाद जैन समाज के दूसरे तीर्थंकर अजितनाथ प्रभु के मोक्ष कल्याणक पर कविनगर में समाज की ओर से 200वें प्रभु प्रसादम दिवस पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के गणमान्य लोगों ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 7 दिसंबर से सम्मेद शिखर तीर्थ के लिए यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा में समाज 1008 लोगों को निशुल्क लेकर जाएगा। गाजियाबाद ही नहीं बल्कि एनसीआर, पंजाब , हरियाणा समेत देश के अन्य हिस्सों से भी लोग इस निशुल्क यात्रा में शामिल होंगे।
प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए जैन समाज के राकेश जैन ने बताया कि सम्मेद शिखर जैन समाज के सबसे बड़े तीर्थ में से एक है। 2016 से उनकी टीम लोगों को इस तीर्थ की यात्रा पर लेकर जा रही है। इस साल 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक इस यात्रा का आयोजन किया जायेगा। यात्रा में जाने वाले लोगों का आना जाना रहना खाना सब पूरी तरह निशुल्क होगा। राकेश जैन ने बताया कि आचार्य सौरभ सागर जी महाराज की प्रेरणा से समाज की ओर से मुरादनगर में जीवन आशा अस्पताल का भी संचालन किया जा रहा है। जहाँ सैकड़ों लोगों का इलाज निशुल्क किया जाता है। राकेश जैन वि अन्य गणमान्य लोगों ने भंडारे में प्रसाद वितरण भी किया। भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद का आनंद लिया। इस दौरान जैन समाज व जैन मंदिर के अध्यक्ष सुभाष जैन, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विकास अग्रवाल, अनुज मंगल और दीपक बंसल मौजूद रहे।