यूपी – गाजियाबाद 3 जून हर साल विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाया जाता है। आईएमए गाजियाबाद ने यह दिवस 5 जून को कर्म योगा राइडर्स क्लब के साथ में मनाया।इसमें सभी ने 10 किलोमीटर आईएमए भवन से कर्म योगा स्टूडियो तक साइकिल चलाकर साइकिल के बारे में जागरूकता फैलाई।
आईएमए अध्यक्ष डॉ आरके गर्ग ने बताया कि यह दिवस सन 2018 से मनाया जा रहा है । आईएमए सचिव डॉ संजीव जैन ने बताया संयुक्त राष्ट्र के अनुसार यह दिन साइकिल की विशेषता, दीर्घायु और बहुमुखी प्रतिभा पर प्रकाश डालता है। कर्म योगा से सतनाम सिंह और मेघा ने रैली का नेतृत्व किया।
इस दिन को मनाने के पीछे उद्देश्य हैं स्वास्थ्य और पर्यावरण की रक्षा करना। इसे चलाने से हमारा शरीर में शुगर, ब्लड प्रेशर और जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है। साइकिल के इस्तेमाल से, ईंधन का इस्तेमाल कम होने से पर्यावरण को भी फायदा होता है। इस मौके पर डॉ अनिल नौसरान को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया जो की साइकिल चलाने में विशेष रुचि रखते है और भारत में जगह जगह लंबी रैली निकाल कर यह संदेश भी देते है की विवाह के पूर्व मेडिकल कुंडली मिलान बहुत जरूरी है, जिसमे एचआईवी, एचबीएसएजी, एचसीवी और थैलेसीमिया की जांच शामिल है।रैली में करीब 40 डॉक्टर्स और राइडर क्लब के सदस्यों ने भाग लिया।
Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
विश्व साइकिल दिवस पर आईएमए गाजियाबाद ने निकाली जागरूकता रैली
Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin