यूपी – गाजियाबाद कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर (आरडीसी) में दी वैफल कंपनी रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गए भाजपा नेता के बेटे व भतीजे के साथ जमकर मारपीट की गई। इस मामले में कविनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उद्यमी एवं भाजपा नेता संजीव गुप्ता ने कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट में बताया कि शनिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे भतीजा तुषार गुप्ता अपने दोस्त संभव व सार्थक के साथ आरडीसी में खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट पर गए थे। दी वैफल कंपनी रेस्टोरेंट पर राजीव शर्मा व दीपक शर्मा ने अपने बेटों व तीन-चार अन्य लोगों के साथ मिलकर जान से मारने की नीयत से उन पर हमला कर दिया। तुषार ने अपने भाई अभिषेक गुप्ता को फोन कर बताया कि कुछ लोगों ने हमला कर दिया है। इसके बाद नजदीक में ही होने के कारण अभिषेक गुप्ता भी वहां पहुंच गया। हमलावरों ने अभिषेक गुप्ता के साथ भी मारपीट कर दी। अभिषेक और तुषार के साथ मारपीट करने के बाद ब्रेसलेट भी लूट लिया। मारपीट के दौरान लोगों की भीड़ लग गई। तभी किसी व्यक्ति ने राजनगर आरडीसी पुलिस चौकी पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। हमले में संजीव गुप्ता के बेटे अभिषेक गुप्ता, भतीजा तुषार गुप्ता व सार्थक को चोट आई है।