
यूपी – गाजियाबाद आजाद समाज पार्टी ने बहुजन नायक कांशीराम साहब की जयंती पर गोविंदपुरम में कांशीराम की 91 वीं जयंती पर और आजाद समाज पार्टी के पांचवे स्थापना दिवस पर बहुजन विचार गोष्ठी का आयोजन किया।
विचार गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य और पश्चिमी उप्र प्रभारी सत्यपाल चौधरी ने कहा कि कांशीराम साहब ने भारत की राजनीति में सामाजिक परिवर्तन के बीज रोपे उस फ़सल को सवारने और मुक़म्मल करने की जरूरत है तभी एस सी एस टी, ओ बी सी और मुस्लिमों के हक हकूक और अधिकार बचाये जा सकते हैं। देश में आज संप्रदाय की घिनौनी राजनीति की आड में एस सी एस टी, ओबीसी और मुसलमानो को सताया जा रहा है। लोगों की धार्मिक, आर्थिक और राजनितिक आजादी खतरे में है। देश को केवल बाबा साहब और कांशीराम साहब की विचारधारा को हथियार बनाकर ही बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी के गठन का मकसद यही है। पार्टी प्रमुख चन्द्र शेखर आजाद के लम्बे संघर्ष ने इतिहास में जगह बना ली है अब जरूरत है कि चन्द्र शेखर जी के नेतृत्व में पार्टी को वोट और सपोर्ट करके शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और स्वभिमान की लड़ाई को मुकाम तक पहुँचाया जाये।
गोष्ठी को प्रदेश सचिव व मेरठ मंडल प्रभारी कपिल आजाद, मंडल प्रभारी सैलजा, मंडल प्रभारी धर्मवीर सिंह, जिला संयोजक महावीर सिंह, संदीप प्रधान, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जाटव, डॉ. गौतम, देशराज सागर, रामपाल सिंह, अशोक कुमार, सूरजभान, भीम जाटव, सुशील जाटव, राजेंद्र सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर हरीशचंद्र, प्रदीप, डॉ अनिल जॉनी आर्य, निखिल, मनोज, अशोक कुमार, दीपक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।