यूपी – गाजियाबाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन गाजियाबाद ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जिसमें 140 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस दौरान जरुरतमंदों को निशुल्क चश्में दिए गए।
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा सूर्या एंक्लेव स्थित कार्यालय पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष सौदान सिंह गुर्जर का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया। परीक्षण शिविर में कंप्यूटराइज्ड मशीन द्वारा आंखों की जांच कर जरुरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क चश्में भी प्रदान किए गए। योग्य चिकित्सकों की टीम द्वारा शिविर में आने वाले लोगों की बीपी, शुगर सहित तमाम जांचें कर निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। शिविर जेके टायर के सहयोग से लगाया गया। शिविर के दौरान करीब 140 लोगों की जांच कर दवाइयां दी गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सौदान सिंह गुर्जर ने कहा कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अकसर अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही कर देते है। जबकि सच्चाई यही है कि यदि हमारी निरोगी काया है तो हम कोई भी काम अच्छे तरीके से कर सकते है। इसलिए हम सभी को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराते रहना चाहिए। शिविर के दौरान जिलाध्यक्ष सौदान सिंह गुर्जर, कोषाध्यक्ष नरेश सिंह खरकिया, जिला उपाध्यक्ष मनोज गौड, जिला महामंत्री दीपक शर्मा, दिवाकर शुक्ला, महामंत्री नमन तनेजा, कमलजीत सरदार, राम सकल ठाकुर, जिला महासचिव सुरेंद्र नागर, इकबाल खान, जिला उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, जावेद अली, संजय पाल, कुलदीप, दीपक चौहान, पवन कौशिक, प्रमोद, सच्ची देव, जेके टायर से मोहित पाल उपस्थित रहे। डॉक्टर नावेद हुसैन, डॉ. विनय पाल, डॉक्टर निकिता, डॉक्टर बबीता खन्ना की टीम ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया।