यूपी – गाजियाबाद मोहन नगर से वैशाली के बीच जनता के विरोध के बावजूद प्रशासन द्वारा मेट्रो विस्तार को निरस्त कर रोपवे को ज़बरदस्ती थोपे जाने के विरूद्ध स्थानीय निवासियों के बीच रोष बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को वसुंधरा के समाजसेवी अमित किशोर नितिन भारद्वाज ने एकदिवसीय उपवास कर भूख हड़ताल किए।
नितिन भारद्वाज ने बताया कि हम लगातार शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर प्रशासन तक अपनी माँग पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं मगर प्रशासन के लोग अपनी आँखें बंद कर बिना किसी प्लानिंग के ज़बरदस्ती रोपवे थोपने का प्रयास कर रहा है जिसको रोकने के लिए हम आंदोलन करते रहेंगे। वहीं समाजसेवी अमित किशोर ने बताया कि दो दो बार मेट्रो का डीपीआर तैयार करने के बाद और दिल्ली मेट्रो द्वारा डिमांड नोटिस जारी होने के बाद मेट्रो के प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डालकर रोपवे को ज़बरदस्ती यहां के निवासियों पर थोपना यहां की जनता के साथ छलावा है जिसके लिए हम सब आंदोलनरत हैं। उन्होंने बताया ट्रांस हिंडन के अनेकों आर डब्ल्यू ए समाजसेवियों की एक संयुक्त बैठक आगामी 11 जून को प्रस्तावित है जिसमें हम आगे की रणनीति जिसमें ट्रांस हिंडन के बंद का अह्वान व सड़कों को जाम कर प्रदर्शन करने पर विचार किया जाएगा। इस मौक़े पर ट्रांस हिंडन विभिन्न समाजिक संस्थाओं के साथ समाजसेवी सचिन चौधरी, गिरीश शर्मा, आशीष सोलंकी, संतोष शर्मा, देव कुमार, विनोद कुमार शर्मा, अमित शर्मा, जय देव, प्रशांत सिरोही, प्रदीप मिश्रा, हिमांशु राजपूत, पुलकित अग्रवाल, आयुष पंडित, हनुमंत, मुकेश साहनी, सुरेन्द्र शर्मा, हरीश मंगमई, प्रदीप कुमार, विकास शर्मा उपस्थित रहे।