कश्यप समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने को लेकर हो सकती है चर्चा
अधिवेशन में आए प्रतिनिधियों को महाकुंभ का जल उपलब्ध कराया जाएगा।
9 मार्च को नरेंद्र कश्यप के नेतृत्व में हो रहा है बड़ा आयोजन
यूपी : गाजियाबाद कश्यप- निषाद समाज की ओर से 9 मार्च को राजनगर एक्सटेंशन स्थित गोल्डन व्यू रिसोर्ट में बड़ा अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। इसकी कमान उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और निषाद-कश्यप समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप संभाल रहे हैं। नरेंद्र कश्यप की अगुवाई में होने वाले इस आयोजन में पूरे उत्तर भारत सहित कई अन्य प्रदेशों से कश्यप निषाद समाज के कार्यकर्ता पदाधिकारी और सक्रिय सदस्य शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में जहां कश्यप निषाद समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी, तो वहीं बीते दिनों हुए महाकुंभ के आयोजन के बाद अब गंगाजल वितरित करने का कार्यक्रम भी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री एवं कश्यप निषाद समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार कश्यप निषाद समाज के लोगों से संपर्क कर रहे हैं, बैठकर की जा रही है और लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।
राजनगर एक्सटेंशन में होगा कार्यक्रम ,सजेगा भव्य मंच
कश्यप निषाद समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, केरल, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को आमंत्रित कर चुके। 9 मार्च को सुबह अधिवेशन से शुरू होने वाले कश्यप निषाद का आयोजन राज नगर एक्सटेंशन स्थित गोल्डन व्यू रिसोर्ट में किया जा रहा है। यहां बड़ा भव्य मंच सजाया जाएगा । जिसमें तमाम प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों को मंच पर स्थान दिया जाएगा।
पांच अप्रैल को भी होगा अधिवेशन
गाजियाबाद में ओबीसी समाज का बड़ा आयोजन
ओबीसी समाज को एकजुट कर भारतीय जनता पार्टी को ताकत प्रदान करने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्रत राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप 9 मार्च के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने के बाद 5 अप्रैल को एक बड़ा आयोजन करेंगे। इसमें ओबीसी समाज का महाकुंभ आयोजित किया जाएगा। जिसमें कई प्रदेशों के प्रतिनिधि और भाजपा व ओबीसी समाज की राजनीति करने वाले बड़े चेहरे भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने की जानकारी है।
घर-घर तक पहुंचाया जाएगा प्रयाग से लाया गया गंगाजल
कश्यप निषाद समाज के अधिवेशन में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को गंगाजल प्रदान किया जाएगा। गंगाजल प्रयागराज के त्रिवेणी घाट से मंगाया गया है। गंगाजल को वितरित करने का 9 मार्च को कार्यक्रम रखा गया है जिसमें कश्यप निषाद समाज के पदाधिकारी लोगों को गंगाजल प्रदान करेंगे और महाकुंभ के सफल आयोजन के बारे में जानकारी भी देंगे।