
हिंडन एयरपोर्ट से गोवा के लिए फ्लाइट हुई शुरू

यूपी – गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग के प्रयासों के बाद हिंडन एयरपोर्ट से देश के कई प्रमुख शहरों के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू की जा रहीं हैं। और इस कामयाबी को यादगार बनाने के लिए सांसद अतुल गर्ग के नेतृत्व में उनकी टीम ने गाजियाबाद से गोवा जाने वाली पहली फ्लाइट से अपने संसदीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, भाजपा संगठन और गणमान्य लोगों के साथ गोवा का तीन दिवसीय एक टूर बनाया था। जिसमें गाजियाबाद के 73 लोग आज पहली फ्लाइट से गोवा के लिए रवाना हो गयें। गोवा की इस पहली फ्लाइट को केन्द्रीय उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

गोवा टूर की पूरी टीम प्रातः 7:30 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर पहुचीं, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेदी वालों के नेतृत्व में टूर के सभी सदस्यों का यहाँ स्वागत किया गया। तथा केन्द्रीय मंत्री के आगमन पर उन्हें गार्ड आफ आनर्स दिया गया। तथा दीप प्रज्ज्वलित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने इसका शुभारम्भ किया। इसके उपरांत केन्द्रीय मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू
ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी मिलकर मोदी जी ने जो सपना देखा है कि हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक इसी सपने को साकार करते हुए हम एक दिन हिंडन से लंडन तक का सफर तय करेंगे और आज इस शुभारंभ पर गोवा के इस टूर पर जो गाजियाबाद के सभी जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग जा रहे हैं उन्हें में अपनी शुभकामनायें देता हूँ। इसके उपरांत उन्होंने गोवा जाने वाली पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गोवा के इस टूर में मुख्य रूप से गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, शहर विधायक संजीव शर्मा, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल मेदी वाले, समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता, पिलखुवा चेयरमैन विभु बंसल, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, निशांत शिशोदिया, संजीव मित्तल, गुलशन भांवरी, विपिन गोयल, चेतन शर्मा, महिम गुप्ता, उमेश राणा, उदित मोहन गर्ग, अनुज मित्तल शामिल थे।