यूपी – गाजियाबाद गोवा में आयोजित हुई इंडिया कप ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में वसुंधरा ताइक्वांडो अकैडमी के 13 वर्षीय उभरते खिलाड़ी व्योम त्यागी ने एक बार फिर कैडेट वर्ग में अंडर 41 किलोभार वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये सिल्वर पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया।
ज्ञात हो कि व्योम त्यागी 10 वर्ष की कम उम्र में ही ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने की उपलब्धि हासिल कर चुके है और पिछले लगभग 7 साल से अपने कोच की देखरेख में कठिन ट्रेनिंग कर रहा है। पिछले वर्ष बिजनोर, लखनऊ, पंजाब, दिल्ली और फरीदाबाद में हुई विभिन्न ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर चुके है।
अकैडमी के कोच बीरेंद्र सिंह नेगी और प्रेम बिष्ट ने बताया कि गोवा में हुई ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यो और विदेश से आये लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे वसुंधरा ताइक्वांडो अकैडमी से 18 खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। जिसमे 80 किलोग्राम भार वर्ग में रुशील चौहान ने स्वर्ण पदक, उज्ज्वल ने अंडर 74 किलोभार वर्ग में सिल्वर मेडल, 68 किलोभार वर्ग में अंकित ने गोल्ड, पुष्कर ने 63 किलोभार वर्ग में ब्रॉन्ज पदक, अंडर 57 एवं 53 किलोभार वर्ग में अश्विन ने गोल्ड, प्रथम ने सिल्वर, देव ने गोल्ड अपने नाम किया। कैडेट वर्ग में व्योम त्यागी ने अंडर 41 किलोभार वर्ग में सिल्वर मेडल और आदि ने अंडर 53 वर्ग में खेलते हुये स्वर्ण पदक हासिल किया। वही अकैडमी की लड़कियों ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये सोनाली और वृन्दा ने अंडर 63 किलोभार वर्ग में सिल्वर मेडल, अंडर 49 किलोभार वर्ग में जिया ने गोल्ड जबकि अदिति ने सिल्वर मेडल और अंडर 44 में मेघना रावत ने अंडर 44 में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल हासिल किया। कोच बीरेंद्र सिंह नेगी और प्रेम बिष्ट ने कहा कि टीम ने बालक और बालिका वर्ग में गोवा में हुई इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है अकादमी के खिलाड़ी लगातार कठिन ट्रेनिंग कर रहे है हमे आशा है आगामी प्रतियोगिता में और बेहतर खेल का प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश और गाजियाबाद जिले का नाम रोशन करेगे।