सांसद अतुल गर्ग के सानिध्य में गोवा टूर पर जाना हमारा सौभाग्य : संजीव गुप्ता
यूपी – गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग के प्रयासों से एक मार्च को हिंडन एयरपोर्ट से गोवा को जाने वाली पहली फ्लाइट उडान भरेगी और इस उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए सांसद टीम ने गाजियाबाद से गोवा का एक बहुत ही रोचक टूर बनाया है। जिसमें सांसद अतुल गर्ग के सानिध्य में गाजियाबाद के जनप्रतिनिधि, भाजपा संगठन के पदाधिकारी, व्यापारियों और गणमान्य लोगों के साथ समरकूल ग्रुप के चेयरमैन और महानगर भाजपा के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता भी चार दिवसीय इस टूर में भाग ले रहे हैं। इस गोवा टूर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संजीव गुप्ता का कहना है कि, गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से घरेलू उडान शुरू कराकर हमारे माननीय सांसद और बड़े भाई अतुल गर्ग जी ने हमें एक बहुत बड़ी सौगात दी है। जिसका हमे आने वाले दिनों में बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। और पहली उडान पर गोवा का यह टूर यादगार और बहुत ही रोचक और अपनेपन से भरपूर रहेगा। इस टूर के आयोजन में माननीय सांसद जी की टीम और विशेष रूप से उनके प्रतिनिधि भाई राजेन्द्र मित्तल मेदी वालों का बहुत ही सराहनीय प्रयास देखने को मिला रहा है। क्योंकि जिस तरह से अभी तक सभी व्यवस्थायें चुस्त दुरूस्त चल रही है। यह आभास कराता है कि गोवा का यह टूर एक यादगार और एतिहासिक टूर साबित होगा। जिसमें पहली बार जिले के अधिकांश जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग एक साथ रहेगें। तो बहुत सी साकारात्मक चीजें निकलकर आयेगी। संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि मैं इस अभूतपूर्व टूर के आयोजन हेतू माननीय सांसद जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और मेरी ओर से गोवा टूर के सभी प्रतिभागियों को पूर्व में ही बहुत बहुत शुभकामनाएं है।