Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250403-WA0025
IMG-20250404-WA0036
Screenshot_20250410_184439_Samsung Notes
PlayPause
previous arrow
next arrow

इंटर स्टेट वेटरेंस चैंपियनशिप का आगाज, दिल्ली वेटरन ने उत्तर प्रदेश वेटरन को 8 विकेट से हराया

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद उत्तर प्रदेश वेटरेंस क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 26 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित इंटर स्टेट वेटरेंस चैंपियनशिप के पहले दिन दिल्ली वेटरन ने उत्तर प्रदेश वेटरन को 8 विकेट से हराया। जिसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश व दिल्ली की टीमें भाग ले रही है।

चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी द्वारा फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया गया। साथ में प्रवीण त्यागी रविन्द्र त्यागी विश्वजीत सिह अतुल शर्मा दीपक त्यागी विजय बंसल मुकेश त्यागी दुष्यंत त्यागी आलोक सक्सेना नलिन जैन प्रवीण श्रीवास्तव मौजूद रहे।

टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने 1 विकेट खोकर 159 रन बनाए अंशुल कपूर 42 , यज्जू ने 36 सुनील ने 25 रन का योगदान दिया। संजय सैनी ने 3 , दीपक शर्मा व कपिल मेहता ने 2-2 विकेट लिए। जबाब में दिल्ली वेटरन की टीम ने 19.1 ओवर मे 2 विकेट खोकर 162 से बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की।

दीपक शर्मा ने 52 व सोहेल ने 59 रन का योगदान दिया।
के एस राना ने 2 विकेट लिए। दीपक शर्मा मैन आफ द मैच बने। बीवीसीआई अध्यक्ष प्रवीण त्यागी यूपीसीए अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी द्वारा दीपक शर्मा को पुरस्कार दिया गया।