यूपी – गाजियाबाद मेरठ में आयोजित 38वीं मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय रघुनाथपुर विकास क्षेत्र रजापुर जनपद गाजियाबाद की छात्राओं ने राष्ट्रीय एकांकी नाटक में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय में छात्राओं का स्वागत किया गया।
कंपोजिट विद्यालय रघुनाथपुर में तृतीय स्थान प्राप्त बालिका टीम का स्वागत किया गया। स्वागत में सभी खिलाड़ियों को माला और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गई। राष्ट्रीय एकांकी टीम में दीपिका पाल , राधिका यादव, शिफा, अलीना, खुशी, मोहिनी, खुशी शर्मा, आफिया के साथ आरिश ने 100×4 रिले रेस में तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम के प्रभारी डॉ प्रवीण कुमार के साथ उमाशंकर यादव इंचार्ज प्रधानाध्यापक, दीपक तायल, राकेश प्रसाद, वीरेंद्र सिंह त्यागी, योगेंद्र कुमार, सरला रसानिया, सुनीता रानी ने सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।