Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250312-WA0032
Screenshot_20250314_090643_Drive
PlayPause
previous arrow
next arrow

समरकूल की वार्षिक डीलर्स मीट जिम कॉर्बेट पार्क नैनीताल में सम्पन्न

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

उत्तराखंड – नैनीताल रविवार को उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क रामनगर नैनीताल में समरकूल होम एप्लांयसेज लिमिटेड की डीलर्स मीट का आयोजन किया गया। इस वार्षिक डीलर्स मीट के मुख्य आयोजक समरकूल के सी एण्ड एफ श्री लक्ष्मी इलैक्ट्रिकल किच्छा रहे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता और डायरेक्टर राजीव गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके पश्चात अवार्ड सेरेमनी में समरकूल के एप्लांयसेज सेल्स में प्रथम पुरस्कार गोयल इलैक्ट्रिकल सितारगंज को तथा द्वितीय पुरस्कार श्री राम इलैक्ट्रिकल सितारगंज को तथा तृतीय पुरस्कार श्री हरि इलैक्ट्रिकल हल्द्वानी को दिया गया। इसके अतिरिक्त अनेकों डीलर्स को प्रतीक चिह्न भेंट करते हुए प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि आप सभी डीलर्स बन्धुओं के अथक परिश्रम से आज समरकूल देश के कोने कोने में पहुँच रहा है। तथा हम सेल्स के अपने पुराने सभी रिकार्ड्स तोडते जा रहे हैं। और इस वर्ष समरकूल एयर कूलर को आईएसआई मार्क प्राप्त होने पर हमारी कूलरों की सेल्स रिकॉर्ड तोड़ रहने वाली है। समरकूल के डायरेक्टर राजीव गुप्ता ने अपने सैकड़ों डीलर्स की उपस्थिति पर धन्यवाद देते हुए कहा कि, समरकूल ग्रुप के नये प्लांटों का निर्माण एवं विस्तार किया जा रहा है। जिससे आपकी मांग को समय से पूरा किया जायेगा। इसके पश्चात समरकूल ग्रुप के इंडिया सेल्स हैड नरेश बत्रा ने सभी को कंपनी की स्कीम से अवगत कराया।