
भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 101 वी जयंती
यूपी – गाजियाबाद रविवार को मिनामल धर्मशाला गाजियाबाद में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 101 वी जयंती का भव्य समारोह किया गया। भारतीय सैन समाज के तत्वाधान में जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाई गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनेश ठाकुर संपादक विधान केसरी अखबार लखनऊ राष्ट्रीय अध्यक्ष जन सेवा दल मुख्य विशिष्ट अतिथि बाबूलाल सैन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय सैन समाज एवं पूर्व चेयरमैन सीके वर्मा राष्ट्रीय महासचिव जन सेवा दल लखनऊ विशिष्ट अतिथि रघुवर दयाल चंदेल मुखिया सतीश कुमार सैन राष्ट्रीय सचिव भारतीय सैन समाज उत्तर प्रदेश ब्रह्मपाल कौशिक अध्यक्ष सैन समिति दिल्ली प्रदेश उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि विनेश ठाकुर ने कहा है भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर केवल एक ही समाज के नेता नहीं थे वह सभी दबे कुचले पीड़ित सर्व समाज के नेता थे। उन्हीं के रास्ते पर चलकर समाज के प्रति राजनीतिक पार्टियों की अनदेखी को महसूस करते हुए उन्हें महसूस हुआ की अति पिछड़ों को जोड़कर अपने समाज के साथ क्यों न एक पार्टी का गठन किया जाए इसी विचारधारा के तहत उन्होंने समाज के लोगों को राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए जन सेवा दल का गठन कर पहल की है।उन्होंने कहा है की 77 वर्ष में किसी भी राजनीतिक पार्टी ने हमारे समाज के लोगों को टिकट देकर विधायक सांसद बनाने की कोई जरूरत नहीं समझी है, बल्कि केवल इस्तेमाल किया गया है। भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के मिशन को मैं आगे बढ़ाकर सैन समाज को राजनीति में हिस्सेदारी दिलाना मेरा लक्ष्य है प्रदेश के कई इलाकों में हमारे सैन समाज के लोगों को तरह-तरह के आपत्तिजनक शब्दों से बुलाया जाता है जिसके कारण मेरे दिल और मन में एक पीड़ा है कि भले ही में बीमार हूं लेकिन इसी पीड़ा को लेकर आया हूं, ताकि सैन समाज सहित सभी पिछडी जातियां एक सूत्र में बांधकर जन सेवा दल के माध्यम से अति पिछड़ा समाज के विधायक और सांसद पैदा हो सके। सैन समाज को हमेशा से ही अन्य जातियों ने चालाक समझा लेकिन चालाक होते तो प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री सैन समाज से होता और देश में हमारी हिस्सेदारी होती।
भारतीय सैन समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल सैन ने कहा कोई भी किसी राजनीतिक पार्टी में पहले से ही हो परंतु सैन समाज में एकता होनी चाहिए जयंती इसलिए मनाई जाती है ताकि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर उनके मिशन को पूरा किया जा सके, पद बड़ा नहीं होता बल्कि इंसान का लक्ष्य बड़ा होता है। इस मौके पर जन सेवा दल के राष्ट्रीय महासचिव सीके वर्मा नावल किशोर राष्ट्रीय सचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष विनोद चंदेला सैन भोलाराम सविता प्रदेश प्रभारी सतीश कुमार सैन राष्ट्रीय सचिव भारतीय सैन समाज रघुवर दयाल चंदेल मुखिया चमन सिंह सैन जिला अध्यक्ष भारतीय सैन समाज गाजियाबाद ने भी जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जन्मदिन पर अपने विचार व्यक्त किये।
भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के सम्मानित सरजीत सिंह खंडसाल सामाजिक न्याय क्रियान्वित समिति के अध्यक्ष तथा संचालन चेतन प्रसाद सैन ने बड़ी कुशलता के साथ किया। जनसेवा दल के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रवि दत्त सैन ने सभी आगंतुकों का आदर-सत्कार किया। रघुवर दयाल चंदेला मुखिया सैन को राष्ट्रीय अध्यक्ष विनेश ठाकुर ने जन सेवा दल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की और अन्य समाज के कई लोगों को राजनीति में हिस्सेदारी देने के लिए जन सेवा दल में स्थान दिया। घनश्याम ठाकुर, चंद्र पवार सैन राकेश सैन एडवोकेट को जन सेवा दल में प्रदेश की कार्यकारिणी में जगह दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामली से पवन कुमार पवन रामपुर से अंकित श्रीवास्तव उमेश ठाकुर बदायूं अनुराग यूट्यूब गायक सहित सैकड़ो लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भारतीय सैन समाज के द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में डॉ रवि दत्त सैन जिला अध्यक्ष जन सेवा दल गाजियाबाद चमन सिंह सैन विजय कुमार सैन राज ठाकुर प्रमोद तंवर प्रमोद तोमर डॉक्टर लोकेश सैन अनिल सैन सोनू सैन धीरज जांगिड़ हर्षित सैन राखी सैन प्रियंका सैन हेमलता सैन सोनिया सैन नेहा आयुषी निशु लक्ष्मी सैन जय किशन ठाकुर अमित सैन प्रमोद राजोरिया हितेश समानिया ओमवीर सिंह बृजेश कुमार हरिओम ने सभी आए हुए अतिथियों का मोमेंटो देकर स्वागत किया और बड़ी फूल माला से सभी अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में जगदीश सैन पंकज सैन प्रवेश सैन सचिन सैन अरविंद सैन सतीश कुमार सैन ओमेंद्र कुमार सैन सतीश भारती ओम दत्त नेता सुरेश चंद जॉनी पार्षद विनोद सैन लोकेश कुमार सोनू सैन देशराज सैन जयकिशन सैन विजेंद्र सैन सुरेश सैन राधेश्याम सैन ब्रह्मपाल चंदेला जीतू मास्टर धर्मपाल कौशिक प्रमोद कौशिक राजकुमार सैन सुभाष सैन जग रोशन सैन सहित सैकड़ो सैन बंधुओ मौजूद रहे।