
यूपी – गाजियाबाद रविवार को समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता धर्मपत्नी रश्मि गुप्ता और डायरेक्टर राजीव गुप्ता धर्मपत्नी सीमा गुप्ता के साथ प्रयागराज महाकुम्भ में पहुंचे जहां उन्होंने पवित्र महाकुम्भ के त्रिवेणी संगम में स्नान करने के पश्चात संगम पर गंगा मैया की आरती की इसके पश्चात संगम घाट पर नौकाविहार करते हुए भव्य और एतिहासिक महाकुम्भ का अवलोकन किया।

इस तीर्थ के अनुभवों को साझा करते हुए संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि पूरा प्रयागराज इस महाकुम्भ के आयोजन पर दुल्हन की तरह सजा हुआ है। तथा हर ओर धर्मधव्जाओ और शंखनांद की ध्वनि से पूरा माहौल आध्यात्मिक हो गया है। तथा सरकार की ओर से सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। संजीव गुप्ता ने सभी देशवासियों का आवाहन करते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ में व्यवस्थायें बहुत अच्छी है। तथा इस आध्यात्म के दुर्लभ और ऐतिहासिक पर्व में सभी को आस्था की डुबकी लगाने के लिए एक बार प्रयागराज अवश्य आना चाहिए क्योंकि यहाँ अलौकिक आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है।