यूपी – गाजियाबाद प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर कांग्रेस जिला एवं महानगर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा।
जिलाधिकारी दीपक मीणा को कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी एवं महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से ज्ञापन सोपा गया और मांग की गई की प्रयागराज में हुए हादसे का तुरंत खुलासा किया जाए जितने मृतक हैं उनकी गिनती बताई जाए आंकड़ों को छुपाया न जाए आम श्रद्धालुओं को हो रही है असुविधा पर संज्ञान लिया जाए। जिला व महानगर अध्यक्षो ने संयुक्त रूप से अपने बयान में कहा की आम जनता को महाकुंभ सुविधा दी जाए वीआईपी मूवमेंट को खत्म किया जाए। क्योंकि वीआईपी ट्रीटमेंट की वजह से ही यह इतनी बड़ी घटना हुई है और जिस वजह से लोगों में अफरा तफरी से घटना घटी। महाकुंभ को एक श्रद्धा भाव के हिसाब से मनाया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में वीर सिंह जाटव आशीष शर्मा पंकज तंजानिया सुरेंद्र शर्मा राजेंद्र शर्मा अमित यादव बलराज छाबड़ा सूर्यकांत उदय पाल सिंह राजीव शर्मा ब्रह्म दत्त दुबे मौजूद मौजूद रहे।